Advertisement
दिनदहाड़े मैनेजर से 1.45 लाख की लूट
रांची/नामकुम. थाना क्षेत्र के सिदरौल में रविवार सुबह 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर हैचरी के मैनेजर से 1.45 लाख रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार अोड़िशा स्थित उक्त हैचरी से पिकअप वैन द्वारा रांची में चिकन भेजा जाता है. रविवार को भी इसी क्रम में पिकअप वैन (ओआर11के 9139) से चिकन लेकर हैचरी […]
रांची/नामकुम. थाना क्षेत्र के सिदरौल में रविवार सुबह 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर हैचरी के मैनेजर से 1.45 लाख रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार अोड़िशा स्थित उक्त हैचरी से पिकअप वैन द्वारा रांची में चिकन भेजा जाता है.
रविवार को भी इसी क्रम में पिकअप वैन (ओआर11के 9139) से चिकन लेकर हैचरी के मैनेजर सुरेश साहू, गाड़ी का ड्राइवर शंकर बाती व दो मजदूर दिलीप देवरी व शंकर राम के साथ रांची आये थे.
यहां उन्होंने डोरंडा में चिकन की डिलीवरी दी व उसके एवज में तकरीबन एक लाख रुपये लिये थे. इसके बाद उन्होंने पहाड़ी मंदिर के पास एक चिकन व्यवसायी से लगभग 40 हजार रुपये लिये व वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में नामकुम के सिदरौल स्थित जोड़ा मंदिर के पास दो बाइक पर आये तीन लोगों ने उन्हें ओवरटेक कर रुकवाया व गाड़ी के कागजात दिखाने की बात कही. इस पर सुरेश ने उन्हें गाड़ी के कागजात दिखाये.
इतने में गाड़ी के दोनों ओर से एक-एक व्यक्ति आये व ड्राइवर तथा मैनेजर पर पिस्तौल तान दी व पैसे देने की बात कही. डर के कारण सुरेश साहू ने उन्हें रुपये दे दिये. जिसके बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार हुए व तेजी से वापस रांची की ओर भाग निकले. इधर, घटना के बाद सभी नामकुम थाना पहुंचे व पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement