18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोजन: मैथिली पुस्तक मेला शुरू, जस्टिस एचसी मिश्र ने कहा राज्य में हिंदी के बाद सबसे अधिक मैथिली बोली जाती है

रांची : राज्य में हिंदी के बाद सबसे अधिक मैथिली बोली जाती है. उक्त बात झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्त्ति एचसी मिश्र ने कही. उन्होंने शनिवार को झारखंड मैथिली मंच की अोर से हरमू रोड के श्री दिगंबर जैन भवन में आयोजित दो दिवसीय मैथिली पुस्तक मेला का उदघाटन किया. सम्मानित अतिथि खादी ग्रामोद्योग […]

रांची : राज्य में हिंदी के बाद सबसे अधिक मैथिली बोली जाती है. उक्त बात झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्त्ति एचसी मिश्र ने कही. उन्होंने शनिवार को झारखंड मैथिली मंच की अोर से हरमू रोड के श्री दिगंबर जैन भवन में आयोजित दो दिवसीय मैथिली पुस्तक मेला का उदघाटन किया. सम्मानित अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि राज्य में खादी बोर्ड के स्टॉलों में मधुबनी पेंटिंग, पाग सहित अन्य सामान की बिक्री होगी.
अमेटी विवि के कुलपति डाॅ रमण झा ने कहा कि इस भाषा के लिए कुछ अलग करने की कोशिश उनके विवि में की जायेगी. स्वागत भाषण विद्यानाथ झा विदित ने दिया. रामाकांत मिश्रा ने अध्यक्षीय भाषण दिया. संचालन भारतेंदु झा व धन्यवाद ज्ञापन जयंत झा ने किया. मौके पर स्थानीय लेखक इंद्र नारायण झा व कथाकार चित्रलेखा देवी को साहित्य पुरेधा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र, पाग व टोपटा दिया गया .
पेंटिंग व अरिपन प्रतियोगिता
मंच की अोर से बच्चों के लिए पेंटिंग व अरिपन बनाअो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अरिपन में अंजू झा प्रथम, अर्चना झा द्वितीय व पूजा झा तृतीय रही. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में प्रत्युषा ठाकुर प्रथम, प्रत्यूष राज द्वितीय, अंश कुमार तृतीय व सीनियर ग्रुप में रश्मि प्रथम, प्रत्यूष रंजन द्वितीय व प्रत्यक्ष तीसरा रहे.सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया़.
किताबों की खरीदारी की
इस मौके पर अतिथियों व समाज के लोगों ने पुस्तक मेला में किताबों की खरीदारी की. इसके अलावा लोकगीत व भगवती गीत की सीडी खरीदी. यहां साहित्यकारों के अलावा कवियों के कथा संग्रह, कहानी व वैवाहिक गीत से संबंधित किताबें उपलब्ध हैं. किताबों की खरीद पर छूट भी दी जा रही है. वहीं शाम में दिल्ली से आये पंकज झा व स्थानीय कलाकार रानी झा ने लोकगीत पेश किया. रविवार को दिन के 11 बजे से काव्य पाठ व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वहीं शाम पांच बजे विवेकानंद ठाकुर द्वारा लिखित एकल काव्य पाठ का लोकार्पण किया जायेगा. मेले के आयोजन में सर्वजीत चौधरी, सुरेश पासवान, विवेकानंद झा, प्रेम चंद्र झा, संतोष झा व संतोष मिश्र सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें