अभियान में सहायक अभियंता सुनील कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी मुकेश कुमार, दिलीप कुमार व कनीय अभियंता जयप्रकाश शामिल थे. रियाडा के दीपंकर पंडा ने कहा कि रियाडा के औद्योगिक क्षेत्र में जहां भी अवैध निर्माण हुआ है, वहां हटाया जायेगा. संचालक खुद ही हटा लें तो बेहतर होगा.
कोकर इंडस्ट्रियल एरिया से पांच होटल हटाये गये
रांची: रियाडा की ओर से शुक्रवार को कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. रियाडा के अधिकारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंच थे. सबसे पहले इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध रूप से झोपड़ी में चल रहे पांच होटल को तोड़ा गया. इसके बाद सात परिसर के बाहर अवैध रूप से बने पार्किंग […]
रांची: रियाडा की ओर से शुक्रवार को कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. रियाडा के अधिकारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंच थे. सबसे पहले इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध रूप से झोपड़ी में चल रहे पांच होटल को तोड़ा गया. इसके बाद सात परिसर के बाहर अवैध रूप से बने पार्किंग स्थलों को तोड़ने का आदेश दिया. इसके बाद संचालकों ने खुद ही इसे हटाना शुरू कर दिया. टीम का नेतृत्व रियाडा सचिव सुनील कुमार सिंह कर रहे थे.
यहां अतिक्रमण हटाया गया : स्वास्तिक अॉटो, स्पीडो प्रिंट, फिट मेटल, बासुदेव अॉटो, भाष्कर स्टील, बिहार रबर कंपनी व इंडस्ट्रियल इंटरप्राइजेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement