13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोक के बाद भी हटाया जा रहा रसोइया व संयोजिका को : संघ

रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया व संयोजिका को हटाया जा रहा है. जबकि, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पूर्व से कार्यरत रसोइये को नहीं हटाने व जिन्हें हटाया गया, उन्हें फिर से रखने को कहा है. फिर भी रसोइये को नहीं रखा जा रहा है. […]

रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइया व संयोजिका को हटाया जा रहा है. जबकि, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने पूर्व से कार्यरत रसोइये को नहीं हटाने व जिन्हें हटाया गया, उन्हें फिर से रखने को कहा है. फिर भी रसोइये को नहीं रखा जा रहा है.
झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ के महासचिव अजीत कुमार प्रजापति ने कहा कि गत कई माह से राज्य के विभिन्न जिलों में गलत ढंग से रसाेइया व संयोजिका को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मई में आंदोलन के दौरान स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव से संघ की वार्ता हुई थी. वार्ता में पूर्व से कार्यरत रसोइया को नहीं हटाने, रसोइयों के मानदेय का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से करने व मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी पर सहमति बनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें