Advertisement
15 नवंबर तक बदले जायेंगे 5,480 ट्रांसफारमर : सीएम
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार इस प्रयास में लगी है कि मार्च 2018 तक राज्य के हर घर को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले. इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वे देर तक कारोबार कर सकेंगे. श्री दास ने कहा कि ट्रांसफारमर खराब होने पर कुछ […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार इस प्रयास में लगी है कि मार्च 2018 तक राज्य के हर घर को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले. इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वे देर तक कारोबार कर सकेंगे. श्री दास ने कहा कि ट्रांसफारमर खराब होने पर कुछ बिचौलिये लोगों से चंदा इकट्ठा करते रहे हैं. अब यह नहीं चलेगा. लोगों को बिना कहीं पैरवी किये, बिना पैसे दिये सरकार खुद से सारे ट्रांसफारमर बदलवा रही है.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में एलइडी बल्ब लगायें. इससे बिजली बिल कम होगा. उन्हाेंने कहा कि गांव की सड़कें भी अब स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट से जगमगायेंगी. कृषि कार्यों के लिए अलग फीडर रहेगा. गांवों में भी तीन फेज बिजली मिलेगी.
चुनाव में जनता को कामकाज का हिसाब देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी का इलाज विकास है. सरकार इसके लिए काम कर रही है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल और संगठन लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. ऐसे लोगों से हमें सावधान रहने की जरूरत है. वे जब सरकार में थे, तब उन्होंने गरीबों, वंचितों, आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. सिर्फ अपनी जेबें भरीं. अब लोगों को बहका कर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में चुनाव के लिए जब हम जनता के बीच जायेंगे, तो उन्हें अपने कामकाज का पूरा हिसाब देंगे. उन्होंने कहा की सीएनटी एक्ट के नाम पर कुछ लोग भ्रम फैला कर राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रहे हैं. चीजों को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं.
जो बैठ कर कुरसी तोड़ेंगे, उन्हें घर भेज देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण बिजली बोर्ड की स्थिति काफी खराब हो गयी थी. बिजली व्यवस्था की आधारभूत संरचना सुधारने के लिए काम नहीं हुआ था. हमारी सरकार ने 20 माह के कार्यकाल के दौरान इस दिशा में काम किया है. मार्च 2018 तक राज्य के सभी 30 लाख परिवारों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले, यह हमारा लक्ष्य है. अधिकारियों से जवाबदेही तय करने को कहा है, जो काम करेंगे, उन्हें सम्मानित करेंगे. जो बैठकर कुरसी तोड़ेंगे, उन्हें घर भेज देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement