18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन शोषण मामले में निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर जयपुर में गिरफ्तार

रांची: जयपुर के निम्स यूनिवर्सिटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी)के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर को रांची पुलिस नेगिरफ्तारकिया है. उन्हें जयपुर के मोती डूंगरी थाने में रखा गया है. रांची से इंस्पेक्टर भोला प्रसाद सिंह और इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर भारती जयपुर गए हैं. वहां से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस लेकरउन्हें आएगी. निम्स चेयरमैन के खिलाफ […]

रांची: जयपुर के निम्स यूनिवर्सिटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी)के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर को रांची पुलिस नेगिरफ्तारकिया है. उन्हें जयपुर के मोती डूंगरी थाने में रखा गया है. रांची से इंस्पेक्टर भोला प्रसाद सिंह और इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर भारती जयपुर गए हैं. वहां से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस लेकरउन्हें आएगी. निम्स चेयरमैन के खिलाफ चुटिया थाने में यौन शोषण का मामलाछहफरवरी 2015 को दर्ज किया गया था. गिरफ़्तारी वारंट भी था, लेकिन चेयरमैन अक्सर विदेश भागे फिर रहे थे. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी डॉ बीएस ताेमर जयपुर आ गए हैं. इसके बाद उन्होंने टीम भेज कर गिरफ्तारी करवायी.

क्या है आरोप?

निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएस तोमर का पूरा नाम डॉ बलवीर सिंह तोमर है. निम्स यूनिवर्सिटी का संचालन उन्हीं का परिवार करता है. रांची में बेचलर ऑफ रेडियोलॉजी एंड इमेजिन टेक्नोलॉजी की छात्रा ने उन पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया था. यह घटना रांची के एक होटल की बतायी गयी थी. छात्रा की शिकायत के अनुसार, रांची में चेयरमैन डॉ तोमर यूनिवर्सिटी के फंक्शन को एटेंड करने आये थे. उक्त कार्यक्रम को एटेंड करने के बाद उक्त लड़की को होटल कक्ष में बुलाया गया था. उक्त लड़की ने पुलिस को कुछ प्रमाण भी इस संबंध में सौंपे थे.

बेटे व पत्नी पर भी हैं आरोप

डॉ तोमर के बेटे डॉ अनुराग तोमर पर यूनिवर्सिटी की 20 साल की एक कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज करायी थी. यह मामला जयपुर का है. उक्त महिला कर्मचारी ने चेयरमैन डॉ तोमर की पत्नी डॉ शोभा तोमर पर धमकी देने और दो दूसरे लोगों से सेक्स संबंध बनाने के लिए दबाव देने का आरोप लगाया था. उक्त कर्मचारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि इसके लिए डॉ शोभा तोमर ने उसे मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने की पेशकश की थी. बेटे व पत्नी पर आरोप लगानी वाली लड़की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें