वहां पिता के साथ लिंटन होटल में काम किया. एक वर्ष बाद हैदराबाद चला गया और वहां भी होटल में ही काम किया. फिर रांची के होटल कैपिटोल हिल में काम किया और उसके बाद वहां से बिना बताये जमशेदपुर चला आया. वहां दयाल होटल, बिरयानी हाउस, जीबा होटल में काम करते हुए वर्तमान में दमहल नामक होटल में लगभग एक वर्ष से कार्यरत है. उसने बताया कि दो सितंबर को उसकी चचेरी बहन की मौत सड़क दुर्घटना में मरकच्चो प्रखंड के भोजपुर में हो गयी थी और वह उसके मइयत में शरीक होने आया था, तब से इधर ही है.
Advertisement
बाबूलाल के साथ मीडिया के सामने आया जमालुद्दीन
राजधनवार/रांची: धनवार दयालपुर के जिस जमालुद्दीन के बारे में आतंकी एजेंट होने की दो दिनों से चर्चा सुर्खियों में थी, वह सोमवार की शाम को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में सबके सामने आया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी के अलावा जमालउद्दीन ने मीडिया से वार्ता की. इस दौरान जमालुद्दीन ने बताया कि परिवार की […]
राजधनवार/रांची: धनवार दयालपुर के जिस जमालुद्दीन के बारे में आतंकी एजेंट होने की दो दिनों से चर्चा सुर्खियों में थी, वह सोमवार की शाम को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में सबके सामने आया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी के अलावा जमालउद्दीन ने मीडिया से वार्ता की. इस दौरान जमालुद्दीन ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण पांचवीं तक पढ़ाई करने के बाद वह अपने पिता के साथ वर्ष 2000 में कोलकाता चला गया.
दो वर्ष पूर्व चोरी हो गया था जमालुद्दीन का बैग
जमालुद्दीन ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ट्रेन में सफर के दौरान खड़गपुर में उसकी बैग चोरी हो गयी थी, जिसमें उसके कई कागजात व पहचान पत्र भी थे. चोरी के बाद उसके पास एकमात्र पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट ही बचा था, जिसके सहारे उसने रांची के कैपिटोल हिल होटल में काम पाया था. पूछने पर बताया कि संभवत: कैपिटोल हिल होटल से एक ही नाम और पिता का मिलता-जुलता नाम होने के कारण मुझ पर शक किया गया, जिससे मुझे और मेरे परिवार को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
निर्दोष फंसे नहीं : बाबूलाल मरांडी
जमालउद्दीन की पूरी बात सुनने के बाद झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रशासन मामले को देख रहा है. हमलोग भी तहकीकात करेंगे और पूरी कोशिश होगी कि कोई निर्दोष नहीं फंसे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement