कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जला कर किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ सदर आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षक का अहम योगदान है. वर्तमान परिवेश में नये समाज के निर्माण के लिए शिक्षकों को चिंतन करने की आवश्यकता है. क्योंकि छात्र के भविष्य में ही परिवार, समाज व राष्ट्र का भविष्य निहित है. स्वागत भाषण में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने कहा कि शिक्षक का महत्व समाज में सर्वोच्च है.
एसडीओ सदर व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रांची जिले के उत्कृष्ट परीक्षाफल प्रदर्शित करनेवाले 16 विद्यालयों के प्राचार्यों को शॉल, स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन संत जोसेफ उवि कांके के प्राचार्य ब्रदर बेंजामिन समद ने किया. समारोह में संत जोसेफ उवि कांके, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि मुरी, संत अन्ना बालिका उवि रांची, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि रांची, संत जोंस उवि रांची, एलइबीबी उवि रांची, संत जोंस उवि नवाटांड़, राजकिशोर उवि मक्का, कस्तूरबा विद्यालय बुंडू, बुढ़मू, चान्हो व अोरमांझी, संत अलोइस उवि रांची, कार्मेल बालिका उवि रांची, उउवि नरकोपी, अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय रांची के प्राचार्य, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.