18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर परीक्षाफल के लिए 16 विद्यालयों के प्राचार्य सम्मानित

कांके: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के मौके पर संत जोसेफ उच्च विद्यालय कांके में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 में उत्कृष्ट प्रदर्शन (95 प्रतिशत व इससे अधिक परीक्षाफल) करनेवाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व […]

कांके: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के मौके पर संत जोसेफ उच्च विद्यालय कांके में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 में उत्कृष्ट प्रदर्शन (95 प्रतिशत व इससे अधिक परीक्षाफल) करनेवाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जला कर किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ सदर आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षक का अहम योगदान है. वर्तमान परिवेश में नये समाज के निर्माण के लिए शिक्षकों को चिंतन करने की आवश्यकता है. क्योंकि छात्र के भविष्य में ही परिवार, समाज व राष्ट्र का भविष्य निहित है. स्वागत भाषण में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने कहा कि शिक्षक का महत्व समाज में सर्वोच्च है.


एसडीओ सदर व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रांची जिले के उत्कृष्ट परीक्षाफल प्रदर्शित करनेवाले 16 विद्यालयों के प्राचार्यों को शॉल, स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन संत जोसेफ उवि कांके के प्राचार्य ब्रदर बेंजामिन समद ने किया. समारोह में संत जोसेफ उवि कांके, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि मुरी, संत अन्ना बालिका उवि रांची, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि रांची, संत जोंस उवि रांची, एलइबीबी उवि रांची, संत जोंस उवि नवाटांड़, राजकिशोर उवि मक्का, कस्तूरबा विद्यालय बुंडू, बुढ़मू, चान्हो व अोरमांझी, संत अलोइस उवि रांची, कार्मेल बालिका उवि रांची, उउवि नरकोपी, अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय रांची के प्राचार्य, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें