25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में टैक्स फ्री होगी माही की फिल्म एमएस धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी

रांची : भारतीय वन डे और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी बायोिपक फिल्म झारखंड में टैक्स फ्री होगी. हिंदी फीचर फिल्म ‘एमएस धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ को राज्य सरकार करों से मुक्त करने जा रही है. यह फिल्म इसी महीने 30 सितंबर को रिलीज होनी है. इस फिल्म को […]

रांची : भारतीय वन डे और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी बायोिपक फिल्म झारखंड में टैक्स फ्री होगी. हिंदी फीचर फिल्म ‘एमएस धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ को राज्य सरकार करों से मुक्त करने जा रही है. यह फिल्म इसी महीने 30 सितंबर को रिलीज होनी है. इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव राज्य सरकार के विचाराधीन है. संभवत: इसे कैबिनेट की अगली बैठक में पेश कर दिया जायेगा. फिल्म को टैक्स करने का प्रस्ताव महेंद्र सिंह धौनी की ओर से दिया गया था. धौनी के मैनेजर अरुण पांडेय ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मिल कर टैक्स फ्री करने का लिखित अनुरोध किया था.
दर्शकों को नहीं मिलता लाभ : राज्य सरकार द्वारा झारखंड में फिल्मों को टैक्स फ्री करने के पीछे दर्शकों तक लाभ पहुंचाने की मंशा होती है. पर, वर्तमान में सिनेमाघरों में लागू मनोरंजन कर प्रणाली की वजह से टैक्स फ्री होने का लाभ दर्शकों तक पहुंच ही नहीं पाता है. वर्तमान मनोरंजन कर प्रणाली में सिनेमा हॉलों से टिकटों की कुल बिक्री का 10 से 20 फीसदी तक मनोरंजन कर चुकाना होता है. मल्टीप्लेक्स प्रबंधन द्वारा टिकटों की दर स्वयं तय की जाती है. ऐसे में फिल्म के टैक्स फ्री होने के बाद टिकट की दर में कमी संभव नहीं होगी. फिल्म के टैक्स फ्री होने का लाभ सिनेमा हॉल मालिकों को ही मिलेगा. राज्य सरकार को फिल्म टैक्स फ्री करने के साथ दर्शकों को उसका लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
30 सितंबर को होगी रिलीज
धौनी के मैनेजर अरुण पांडेय ने मुख्य सचिव से किया था फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध
फिल्म को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन, कैबिनेट की बैठक में होगा पेश सुशांत निभा रहे धौनी का किरदार : इस फिल्म में धौनी का किरदार काय पाे चे, पीके, व्योमकेश बक्शी और शुद्ध देशी राेमांस जैसी फिल्मों के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया है. प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर फिल्म में धौनी के पिता पान सिंह का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन बेबी, ए वेडनस डे जैसे सुपर हिट फिल्मों के निर्देशक नीरज पांडेय हैं. फिल्म का बड़ा हिस्सा झारखंड में फिल्माया गया है.
धौनी के जीवन पर बनी बायोपिक को राज्य में टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव है. इसे कैबिनेट में चर्चा के लिए प्रस्तुत किया जायेगा.
– संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें