रांची: बिरसा कृषि विवि में नये कुलपति (वीसी) की खोज शुरू हो गयी है. राजभवन द्वारा योग्य उम्मीदवारों से 23 सितंबर 2016 तक आवेदन मांगा गया है. नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा पर होगी. उम्मीदवार की आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं हो. वीसी की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए […]
रांची: बिरसा कृषि विवि में नये कुलपति (वीसी) की खोज शुरू हो गयी है. राजभवन द्वारा योग्य उम्मीदवारों से 23 सितंबर 2016 तक आवेदन मांगा गया है. नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा पर होगी.
उम्मीदवार की आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं हो. वीसी की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए या फिर अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष के लिए होगी. उम्मीदवार शिक्षाविद के साथ-साथ कम-से-कम 10 वर्ष का प्रोफेसर के रूप में अनुभव हो या फिर समान पद पर शैक्षणिक प्रशासनिक व रिसर्च के क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव हो. आवेदन राजभवन द्वारा जारी स्वीकृत प्रपत्र में ही भर कर देना है. आवेदक को प्रूफ के लिए शैक्षणिक योग्यता का किसी प्रकार का कोई प्रमाण-पत्र नहीं जमा करना है.
अधूरा आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. उम्मीदवार को 200 शब्द में विवि के विकास के लिए अपना विजन लिख कर देना होगा. उल्लेखनीय है कि बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ जॉर्ज जॉन ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन उन्हें 11 सितंबर 2016 तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया है. नयी नियुक्ति होने तक राज्य के कृषि व सहकारिता सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी कुलपति के भी प्रभार में रहेंगे.
एक्ट में 65 तक आवेदन देने का प्रावधान, विज्ञापन में जिक्र किया 62 का : बीएयू के कुलपति पद के लिए निकाले गये विज्ञापन में आवेदक की अधिकतम उम्र सीमा 62 साल रखी गयी है. सेवानिवृत्ति की उम्र तीन साल या 65 साल रखी गयी है. इसमें जो पहले आयेगा, उसी में सेवानिवृत्त होना होगा. बीएयू के लिए 2008 में झारखंड एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी रिवाइज्ड एमेंडमेंट-2008 कुलपति के सेवानिवृत्त की उम्र सीमा 68 साल रखी गयी है. इसमें 65 साल तक के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. इससे संबंधित गजट का प्रकाशन भी हो चुका है.