श्री बलमुचु ने राज्यपाल को वहां की वस्तुस्थिति की जानकारी दी़ इससे पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचु, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और पूर्व मंत्री ददई दूबे के साथ कांग्रेस नेताओं का एक दल गोला पहुंचा़ .
कांग्रेस नेताओं ने पुलिस फायरिंग के दिन हुई घटना की जानकारी हासिल की़ नेताओं ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की़ कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कंपनी के लोगों ने प्रभावित परिवारों को वार्ता के लिए बुलाया था़ वार्ता के लिए पहुंचे आंदोलनकारी ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से गोली बरसायी गयी़ प्रदर्शनकारियों को लाठी-डंडा से पीटा गया़ नेताओं ने कहा कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है़ सरकार पूंजीपति और उद्योगपतियों की कठपुतली बन कर रह गयी है.