रांची/लातेहार: टाटा पावर को आवंटित तुबेद कोल ब्लॉक के लिए लातेहार में वन भूमि लीज से संबंधित एनओसी दे दिया गया है. लातेहार के प्रभारी उपायुक्त रामदेव दास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की ओर से एनओसी प्रदान किया गया है.
टाटा पावर की ओर से 1700 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जाना है. इसके लिए यह कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है. टाटा पावर ने लातेहार में तुबेद कोल माइंस लिमिटेड नामक कंपनी है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस कोल ब्लॉक से उत्खनन न होने पर चेतावनी भी दी थी.
ग्रामीण ने जताया एतराज: जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की ओर से कोल ब्लॉक के लिए एनओसी दिये जाने के निर्णय पर अंबाझारण के ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रभारी उपायुक्त रामदेव दास की अध्यक्षता में 29 जनवरी को संपन्न बैठक में अंबाझारण के 44 लाभुकों ने वनाधिकार कानून के तहत पट्टा दिये जाने की मांग कल्याण विभाग के माध्यम से की थी. पर उनके आवेदन को यह कह कर रद्द कर दिया कि उक्त मामले से संबंधित भूमि की बंदोबस्ती पूर्व में ही हो चुकी है.
ग्रामीणों का कहना है कि समिति बड़े औद्योगिक घरानों की ओर से आवेदित वन भूमि लीज के प्रस्ताव को आसानी से पारित कर दी. जबकि उनके आवेदनों को समुचित जांच किये बिना ही रद्द कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 70-75 वर्षो से वे अंबाझारण के कई वन भूमि पर काबिज हैं, फिर भी वनाधिकार कानून का उन्हें लाभ नहीं दिया गया.