17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रहा रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट, भवन बनाने के लिए पहाड़ काट डाला

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की संस्था रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट ने पलामू जिले के विश्रामपुर नगर पर्षद क्षेत्र के नावाडीह कला में अपने शैक्षणिक संस्थान के लिए पहाड़ को काट दिया. दरअसल, विश्रामपुर में ट्रस्ट ने चंद्रवंशी ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूशन की स्थापना की है. एक ही कैंपस में कई संस्थान चलते हैं. […]

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की संस्था रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट ने पलामू जिले के विश्रामपुर नगर पर्षद क्षेत्र के नावाडीह कला में अपने शैक्षणिक संस्थान के लिए पहाड़ को काट दिया. दरअसल, विश्रामपुर में ट्रस्ट ने चंद्रवंशी ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूशन की स्थापना की है. एक ही कैंपस में कई संस्थान चलते हैं. इसके लिए कई भवन बनाये गये हैं. अभी भी भवन बन रहे हैं. इसके लिए न सिर्फ जंगल को साफ किया जा रहा है, बल्कि एक पहाड़ को भी काट डाला गया है.
इस संबंध में पलामू के खनन पदाधिकारी मदन मोहन सिंह से उनके नंबर 9431177870 पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, पर उनसे बात नहीं हो पायी, जबकि जिला वन पदाधिकारी (डीएफओ) नरेश चंद्र सिंह मुंडा ने बताया कि उन्होंने उस इलाके में सरकारी पावर हाउस, अस्पताल व सड़क के लिए विभागीय स्वीकृति दी है, पर मंत्री के ट्रस्ट के परिसर में पहाड़ काटने की न तो उनसे कोई स्वीकृति मांगी गयी है, न उन्हें इसकी कोई जानकारी है.

डीएफओ ने मामले की जांच कराने की बात कही. ट्रस्ट के कैंपस की तसवीरें स्पष्ट बताती हैं कि मशीन से एक बड़े पहाड़ के टुकड़े-टुकड़े कर दिये गये हैं. पहाड़ के टुकड़े कैंपस में ही बिखरे पड़े हैं.पर्यावरण के दृष्टिकोण से पहाड़ को काटना गलत है. बिना संबंधित विभाग के आदेश के कैंपस के अंदर व रैयती जमीन पर भी पहाड़ को काटा नहीं जा सकता. मामले को लेकर विभिन्न राजनीितक दल के नेताओं ने अपनी अापत्ति दर्ज करायी है़ सबका कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें