18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी का उल्लंघन करने वाले दंडित हों: सरना समिति

रांची. चडरी सरना समिति ने सीएनटी एक्ट की अवहेलना करनेवालों को समाज व प्रशासन द्वारा दंडित करने की मांग की है़ अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि कुछ आदिवासी दलालों को स्वार्थपूर्ति के लिए कानून के दुरुपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती़ जमीन दलालों के छल- प्रपंच से प्रभावित लोग कार्यालय में आकर अपनी […]

रांची. चडरी सरना समिति ने सीएनटी एक्ट की अवहेलना करनेवालों को समाज व प्रशासन द्वारा दंडित करने की मांग की है़ अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि कुछ आदिवासी दलालों को स्वार्थपूर्ति के लिए कानून के दुरुपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती़ जमीन दलालों के छल- प्रपंच से प्रभावित लोग कार्यालय में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं, ताकि दलालों के कार्यो का पर्दाफाश किया जा सके़ इस संबंध में समिति के सदस्य जल्द ही भू- राजस्व मंत्री व उपायुक्त से मिल कर दखल देहानी की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग करेंगे़
उन्होंने कहा कि राजधानी में अपराध को बढ़ावा देने में आदिवासी भूमि में बसे अवैध कॉलोनियों की भी बड़ी भूमिका रहती है़ राज्य व आदिवासियों की भलाई इसी में है कि आदिवासी भूमि बची रहे व इसका सदुपयोग हो़ रविवार को इस विषय पर चडरी अखड़ा में हुई आपात बैठक में कृष्णा मुंडा, बाना मुंडा, अशोक मुंडा, राजू लिंडा, डब्लू मुंडा, रवि मुंडा, विक्की मुंडा, राहुल मुंडा, बादल लिंडा, चांदनी हेमरोम, दुर्गा तिर्की, रतिया, मुंडा, ऊषा देवी, सुकरमनी लिंडा आदि मौजूद थे़
युवा सरना समिति ने की दखल-दिहानी की सराहना : केंद्रीय युवा सरना समिति के अध्यक्ष संजय तिर्की, राम सहाय सिंह मुंडा व ललित कच्छप ने कहा है कि सरकार व प्रशासन दखल-दिहानी दिलाने का सराहनीय कार्य कर रहे है़ं इससे आदिवासी समुदाय में हर्ष है़ जो आदिवासी इसका विरोध कर रहे हैं, वे आदिवासी समाज के हितैषी नहीं हो सकते़ केंद्रीय युवा सरना समिति इस पहल में जिला प्रशासन व सरकार के साथ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें