18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन मेडिकल कॉलेजों के लिए एक ही निविदा निकाली जायेगी

रांची : 885 करोड़ की लागत से पलामू, हजारीबाग और दुमका में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों के लिए एक ही निविदा निकाली जायेगी. मेडिकल कॉलेज के प्रारूप और डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है. तीनों मेडिकल कॉलेज तीन अलग-अलग प्रमंडल में बनने हैं. तीनों मेडिकल कॉलेज को […]

रांची : 885 करोड़ की लागत से पलामू, हजारीबाग और दुमका में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों के लिए एक ही निविदा निकाली जायेगी. मेडिकल कॉलेज के प्रारूप और डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है. तीनों मेडिकल कॉलेज तीन अलग-अलग प्रमंडल में बनने हैं. तीनों मेडिकल कॉलेज को मिला कर एक पैकेज बना दिया गया है. यानी एक ही कंपनी तीनों जगह पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगी.
सौ-सौ सीट के होंगे कॉलेज : तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीट होंगी. हजारीबाग में 250 बेड, पलामू में 200 और दुमका में 217 बेड के अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा. इसमें सेकेंड इयर तक की पढ़ाई आरंभ कर दी जायेगी. बाद में इनकी क्षमता बढ़ा कर 500-500 बेड कर दी जायेगी. एमसीअाइ के नार्म्स के तहत मेडिकल कॉलेज के लिए 500 बेड की अनिवार्यता रखी गयी है.
निविदा में इस बात का जिक्र होगा कि तीनों जगहों पर 500-500 बेड का अस्पताल भी बनाना है. फिलहाल तीनों जिलों के सदर अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज में बदला जायेगा.
उपकरणों की सूची हो रही है तैयार : मेडिकल कॉलेजों के लिए उपकरणों की सूची स्वास्थ्य निदेशक की अध्यक्षता में बनी कमेटी तैयार कर रही है. सूची तैयार होते ही स्वास्थ्य विभाग अगले सप्ताह तक संकल्प जारी कर देगा. इसके साथ ही सारे प्रस्ताव भवन निर्माण निगम लिमिटेड के पास भेज दिया जायेगा. भवन निर्माण निगम लिमिटेड ही निविदा की प्रक्रिया को संपन्न करायेगा. निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद इसे स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें