हटिया. अपर हटिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक शनिवार को हुई. इस वर्ष समिति की 25 वर्ष पूरे होने पर होनेवाले कार्यक्रम तय किये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. इसके तहत 28 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. बताया गया कि इस वर्ष कोलकाता के कारीगरों द्वारा पूजा पंडाल के रूप में काल्पनिक मठ का निर्माण कराया जायेगा. धातु की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी.
समिति की रजत जयंती के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा. जिसमें विगत 24 वर्षों की गाथा का प्रकाशन होगा. समिति ने इस वर्ष पूजा का बजट लगभग 10 लाख रुपये रखा है. विसर्जन शोभायात्रा में कोलकाता का ढाक बाजा व चलंत भजन मंडली के साथ समिति के सदस्यों व महिलाओं की भागीदारी होगी. वहीं समापन समारोह 15 अक्तूबर को मुंबई के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
जिसमें समिति के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी/ सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष पारस प्रसाद, महासचिव कार्तिक महतो, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष राम मनोज साहू व महावीर महतो, संगठन सचिव राजकिशोर गुप्ता, सह सचिव उमेश प्रसाद, विशेष सलाहकार प्रो अनिल कुमार ठाकुर, पूजा प्रभारी रोहित कुमार, दीपक ठाकुर, जवाहर प्रसाद, अंकेक्षक संजय कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे.