21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हू के वंशज का इंजीनियर बनना गर्व की बात : सुदेश महतो

बरहरवा/बरहेट: वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में शुक्रवार को आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो आभार अर्पण समारोह कार्यक्रम में पहुंचे. ‘त्याग से तेरी धरती को पाया, आपका सौंपा-आपको लौटाया’ के तहत कार्यक्रम में सुदेश महतो ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में यह मेरे लिए सबसे बेहतर पल है. आजादी के नायक वीर […]

बरहरवा/बरहेट: वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में शुक्रवार को आजसू सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो आभार अर्पण समारोह कार्यक्रम में पहुंचे. ‘त्याग से तेरी धरती को पाया, आपका सौंपा-आपको लौटाया’ के तहत कार्यक्रम में सुदेश महतो ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में यह मेरे लिए सबसे बेहतर पल है.

आजादी के नायक वीर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज को इंजीनियर बनवाने जैसे गर्व की बात और नहीं हो सकती. करीब 10 वर्ष पूर्व मंडल मुर्मू को गोद लेकर रांची में शिक्षा-दीक्षा अपने खर्च पर पूरा कराया. यह शहीद के लिए एक छोटा-सा सम्मान है. इस दौरान सुदेश महतो ने पत्रकारों से कहा कि अच्छे दोस्त अगर रास्ता भूल जायें, तो उन्हें सही राह दिखाना हमारा कर्तव्य होता है. इसी प्रकार यह सरकार राह से भटक गयी है. परंपरा को ताक पर रख कर एसपीटी व सीएनटी एक्ट में बदलाव किया है.

सरकार कह रही है कि हमने सरलीकरण किया है. मैं सरकार से जानना चाहूंगा कि अगर यह सरलीकरण किया गया, तो सत्ता व विपक्ष के लोगों से राय क्यों नहीं ली गयी. एसपीटी व सीएनटी एक्ट आदिवासियों के लिए सुरक्षा कवच है, जिसमें बदलाव नहीं होना चाहिए. सरकार में हमारा समर्थन अभी जारी रहेगा. राज्य की जनता के हित में ही हर कदम उठाया जायेगा. मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष जोनाथन टुडू, हासमी साहब, अजय सिंह, मंजुला हांसदा, कुसुम हांसदा, चतुरानंद पांडे, विक्रम सिंह, मो अख्तर, अजय ठाकुर, नवीन दुबे, मनोज मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें