Advertisement
बांध में डूबी जमीन व फसल का मिले मुआवजा : बंधु
बेड़ो : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने गुरुवार को करांजी गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा नवनिर्मित बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान बांध के पानी से डूबी जमीन व फसल का मुआवजा देने की मांग जमीन मालिकों ने की. इस पर श्री तिर्की ने सरकार से मांग की कि बांध के पानी से जिन […]
बेड़ो : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने गुरुवार को करांजी गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा नवनिर्मित बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान बांध के पानी से डूबी जमीन व फसल का मुआवजा देने की मांग जमीन मालिकों ने की. इस पर श्री तिर्की ने सरकार से मांग की कि बांध के पानी से जिन किसानों की फसल डूब गयी है, उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाये. साथ ही इस बांध को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये, तकि विस्थापित जमीन मालिकों को रोजगार मिल सके.
मौके पर अविनाश तिर्की, फुलचंद तिर्की, जुमन अंसारी, मइउद्दीन अंसारी, जयरून बीबी, सुरेंद्र महतो, मछिंद्र महतो, जॉर्ज तिर्की सहित कई जमीन मालिकों ने अपनी समस्या रखी. दौरे में झाविमो प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, मजकुर सिद्दीकी, रामलखन सिंह, मीर मुसलिम हुसैन, करीम अंसारी, महेशर गोप, विजय गोप, महरूधीन अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement