छात्र पृथ्वीराज के बयान पर अज्ञात दो अपराधी के खिलाफ डोरंडा थाने में केस दर्ज
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एजी मोड़ के पास से स्कूटी सवार दो अपराधियों ने 12वीं के छात्र पृथ्वीराज का चाकू के बल पर अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद उसे छप्पन सेट की ओर ले जाया गया.
अपराधियों ने उसे एक स्कूल में ले जाकर रखा और उसके पास मौजूद दो एटीएम कार्ड छीन लिया. जब अपराधियों ने पृथ्वीराज से एटीएम का नंबर पूछा, तब उसने पिन नंबर देने का विरोध किया. इस पर अपराधी ने उसके हाथ को चाकू से काट दिया. तब पृथ्वीराज ने अपराधियों को एटीएम का पिन नंबर बता दिया. इसके बाद अपराधियों ने उनके दोनों एटीएम कार्ड से बारी-बारी कर कुल 50 हजार रुपये से अधिक रुपये निकाल लिये. बाद में अपराधियों ने पृथ्वीराज को छोड़ दिया. इस बाबत पृथ्वीराज की शिकायत पर डोरंडा थाने में बुधवार को दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार पृथ्वीराज का कहना है कि वह लालपुर से ट्यूशन पढ़ कर अपनी एक महिला मित्र के साथ मंगलवार की रात ऑटो से घर लौट रहा था. ऑटो से दोनों एजी मोड़ के समीप उतरे और अपने-अपने घर की ओर जाने लगे. इसी दौरान दो अपराधी पृथ्वीराज के पास पहुंचे. उससे रास्ता पूछने के बहाने रोक कर चाकू के बल पर जबरन स्कूटी पर बैठा लिया. पृथ्वीराज की बात में कहां तक सच्चाई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.