Advertisement
सब्जी में मिली थी छिपकली
अनगड़ा : मध्य विद्यालय चिलदाग में मंगलवार को बने मध्याह्न भोजन में छिपकली गिर कर मर गयी. बच्चों को खाना परोसने से पहले माता समिति की सदस्यों ने उसे देख लिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गयी. एमडीएम में सब्जी व चावल बना था. मध्याह्न के समय माता समिति की सदस्य जब बच्चों को खाना […]
अनगड़ा : मध्य विद्यालय चिलदाग में मंगलवार को बने मध्याह्न भोजन में छिपकली गिर कर मर गयी. बच्चों को खाना परोसने से पहले माता समिति की सदस्यों ने उसे देख लिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गयी.
एमडीएम में सब्जी व चावल बना था. मध्याह्न के समय माता समिति की सदस्य जब बच्चों को खाना परोसने लगी तो उन्हें सब्जी में मरी हुई छिपकली दिखी. मामले की जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष को दी. बच्चों को एमडीएम खाने से रोका गया व बाद में दाल बना कर बच्चों को चावल व दाल खिलाया गया. विद्यालय में मंगलवार को करीब 450 बच्चे उपस्थित थे.
इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार व बीइइओ चंद्रेश्वर पंडित ने मामले की जांच की. पहले तो प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिमन्यु महतो व माता समिति की सदस्यों ने मामले को लेकर अनभिज्ञता जतायी, लेकिन बाद में सब्जी में छिपकली गिरने की बात स्वीकार की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजू प्रमाणिक, वीइसी के अध्यक्ष अब्दुल इमाम अंसारी, एसएमसी अध्यक्ष श्रीनाथ मुंडा, बीआरपी उमेश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
नहीं बना है किचन शेड
विद्यालय में भूमि की कमी के कारण किचन शेड का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे एस्बेस्टस के नीचे एमडीएम असुरक्षित ढंग से बनाया जाता है. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने बीइइओ चंद्रेश्वर पंडित को वैकल्पिक रूप से संकुल भवन को एमडीएम तैयार करने के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे जर्जर पड़े पुराने भवन को तोड़ कर वहां नया जी प्लस थ्री भवन बनाने का प्रस्ताव जिला में भेजने का निर्देश दिया.
ग्राम शिक्षा समिति चला रही है एमडीएम
जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि विद्यालय में अभी तक एमडीएम का संचालन ग्राम शिक्षा समिति के द्वारा किया जा रहा है, जबकि सरकार ने उसे निष्क्रिय करते हुए यह अधिकार विद्यालय प्रबंध समिति को सौंपा है. इस मामले को लेकर उपाध्यक्ष ने बीइइओ की क्लास भी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement