21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: बिहार से हथियार लाकर रांची में सप्लाई करता था विकास कच्छप, कारबाइन के साथ हुआ गिरफ्तार

रांची: लालपुर पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में विकास कच्छप को सोमवार को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी वर्द्धमान कंपाउंड के पास से हुई. वह पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक कारबाइन, .315 बोर की 15 गाेली, नाइन एमएम की एक गोली व एक स्कूटी बरामद […]

रांची: लालपुर पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में विकास कच्छप को सोमवार को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी वर्द्धमान कंपाउंड के पास से हुई. वह पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक कारबाइन, .315 बोर की 15 गाेली, नाइन एमएम की एक गोली व एक स्कूटी बरामद की है. विकास जमीन कारोबार से भी जुड़ा है. यह जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कौशल किशोर ने दी.
सिटी एसपी ने बताया कि सोमवार की शाम लालपुर थाना के जमादार अरुण कुमार चौधरी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वर्द्धमान कंपाउंड के पास एक लड़का स्कूटी से जा रहा है. उसकी पीठ पर एक काले रंग का बैग है, जिसमें हथियार और गोली है. इसके बाद स्कूटी सवार युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया गया.
छापेमारी में शामिल पुलिसकर्मी : लालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह, जमादार अरुण चौधरी, शैलेश नाथ शाहदेव, विनय कुमार पासवान व जोन टोपनो.
2012 में भी जेल जा चुका है विकास
सिटी एसपी ने बताया कि विकास कुमार कच्छप को आर्म्स एक्ट के केस में मुंगेर पुलिस 2012 में जेल भेज चुकी है. पूछताछ में विकास ने अपने गिरोह से जुड़े कुछ अन्य लोगों के नाम भी पुलिस को बताये. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. विकास कच्छप वर्तमान में चडरी के पास एक जमीन का काम कर रहा था.
जमीन कारोबार में प्रभाव जमाने के लिए हथियार रखने लगा : विकास कच्छप का एक रिश्तेदार थड़पखना में कच्छप लॉज चलाता है. पुलिस ने कुछ दिन पूर्व उस लॉज से हथियार के साथ नितेश वर्मा और राजदेव को गिरफ्तार किया था. लॉज का मालिक आशिष कच्छप भाग निकला था. इधर, मामले में विकास कच्छप का कहना है कि वह बिहार के एक गैंगस्टर के संपर्क में था. उसकी अब हत्या हो चुकी है. उसके बाद मैं उसका कारबाइन लेकर रांची आ गया और जमीन कारोबार में अपना प्रभाव जमाने के लिए हथियार रखने लगा. विकास का कहना है कि मुंगेर के जिन हथियार सप्लायर को वह जानता है. वह पूर्व में पीएलएफआइ के उग्रवादियों को हथियार सप्लाई कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें