रांची : राज्य की 96 पंचायत के लोग आज भी कच्ची सड़क से प्रखंड मुख्यालय आना-जाना करते हैं. पक्की सड़क नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इधर, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सारे पंचायतों को पक्की सड़क से जोड़ने का निर्देश दिया है. इसके बाद से इन 96 पंचायतों को भी पक्की सड़क से जोड़ने की दिशा में कार्रवाई शुरू की जा रही है़ हालांकि उग्रवादी प्रभावित इलाके वाली 60 पंचायतों पर अभी भी पेंच है.
96 में से दो पंचायतों को पक्की सड़क से जोड़ने का जिम्मा पथ निर्माण विभाग को दिया जा रहा है.वहीं 34 पंचायतों को कोर नेटवर्क के तहत जोड़ा जायेगा. इन 250 की आबादी वाली पंचायतों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का काम किया जायेगा. शेष 60 पंचायत उग्रवाद प्रभावित इलाके में हैं. 100 से लेकर 250 आबादी वाली इन पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को जिम्मेवारी दी गयी है. यह विभाग राज्य संपोषित योजना से सड़कों का निर्माण करायेगा. इसके लिए पहले क्षेत्रीय पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है कि आखिर कैसे इन सड़कों को बनाया जाये. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इन 60 पंचायतों की सड़कों पर फैसला हो सकेगा.