18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिले के 51 थाने व ओपी में नहीं है एक भी सफाई कर्मचारी

अजय दयाल रांची : रांची जिले में कुल 51 थाने व अोपी हैं, लेकिन यहां एक भी सफाईकर्मी की पोस्टिंग नहीं है़ वर्तमान में जिले में नौ सफाईकर्मी (कुल पद 10) पदस्थापित हैं, लेकिन ये सभी पुलिस लाइन में सेवा देते है़ं अधिकतर थानों में निजी सफाई कर्मियों को थाना स्तर पर रखा गया है. […]

अजय दयाल
रांची : रांची जिले में कुल 51 थाने व अोपी हैं, लेकिन यहां एक भी सफाईकर्मी की पोस्टिंग नहीं है़ वर्तमान में जिले में नौ सफाईकर्मी (कुल पद 10) पदस्थापित हैं, लेकिन ये सभी पुलिस लाइन में सेवा देते है़ं अधिकतर थानों में निजी सफाई कर्मियों को थाना स्तर पर रखा गया है.
ज्ञात हो कि रांची जिले में कई थाने को अपग्रेड किया गया है़ कहीं दो मंजिला, तो कहीं एक मंजिला भवन बनाया गया है़ यहां टाइल्सयुक्त बाथरूम भी बनाये गये हैं, लेकिन इसकी साफ-सफाई करने वाला कोई नहीं है़ एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी व डीएसपी आॅफिस में भी सरकारी सफाईकर्मी नहीं है़ं जिले में पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों की सफाई के लिए 15 निजी सफाई कर्मियों को रखा गया है, जिन्हें रांची पुलिस 281 रुपये प्रतिदिन मजदूरी देती है. राजधानी के लोअर बाजार, चुटिया, गोंदा, लालपुर, अरगोड़ा, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट, सुखदेवनगर, बरियातू, पंडरा आदि थानों में निजी सफाई कर्मियों को रखा गया है़
कोताही बरती, तो कार्रवाई : स्वच्छता अभियान को देखते हुए डीजीपी ने राज्यभर के थाना मेें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का अादेश दिया है़ इसे देखते हुए सिटी एसपी किशोर कौशल ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियाें को थाना में मालखाना सहित अन्य स्थानों पर सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया है़ उन्होंने कहा कि यदि थाना के स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया गया, तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें