21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान सहित चोरी गयी गाड़ी बरामद, चार गिरफ्तार

बुढ़मू : बुढ़मू गांव में 10 अगस्त की रात व्यवसायी मनोज गुप्ता के घर के सामने से चोरी गयी पिकअप गाड़ी व सामान सहित पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 अगस्त को मनोज गुप्ता पंडरा बाजार से सामान की खरीदारी कर अपनी पिकअप गाड़ी (जेएच01एवाइ-1886) में लाद कर गांव लाये थे. गाड़ी […]

बुढ़मू : बुढ़मू गांव में 10 अगस्त की रात व्यवसायी मनोज गुप्ता के घर के सामने से चोरी गयी पिकअप गाड़ी व सामान सहित पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 अगस्त को मनोज गुप्ता पंडरा बाजार से सामान की खरीदारी कर अपनी पिकअप गाड़ी (जेएच01एवाइ-1886) में लाद कर गांव लाये थे. गाड़ी घर के सामने खड़ी की थी. अगले दिन सुबह सामान सहित गाड़ी गायब मिली. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी व सामान की खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान कर्रा थाना में किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक गैर कारोबारी व्यक्ति किराना दुकान का सामान बेचने का प्रयास कर रहा है. कर्रा पुलिस के माध्यम से इसकी सूचना बुढ़मू पुलिस को मिली.
सूचना के आधार पर बुढ़मू थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने कर्रा थाना क्षेत्र के लोदमा रोड निवासी सहामुल मल्लिक को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुच्चू निवासी अब्दुल हसीब अंसारी, कर्रा थाना क्षेत्र के मालगो निवासी डेविड हेरेंज व वरनावस हेरेंज को पकड़ा गया व गाड़ी सहित चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया गया.
घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित जगहों पर छापामारी कर रही है. सहामुल मल्लिक लकड़ी चोरी व अब्दुल हसीब अंसारी टेंपो चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. छापेमारी टीम में वीरेंद्र मंडल, योगेंद्र सिंह, कृष्णा राम प्रजापति, श्याम मुंडा, रिझा उरांव व मंगलदेव टोप्पो शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें