रांची: गिरिडीह के पीरटांड़ में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आइइडी विस्फोट में घायल जवानों से मिलने बुधवार को डीजीपी राजीव कुमार अपोलो अस्पताल पहुंचे. डीजीपी ने वहां घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए पांच-पांच हजार रुपये नकद दिये.
वहीं जवानों के बीच फल और अन्य सामान भी बांटे. मौके पर डीजीपी ने कहा: घायल जवानों का सही तरीके से हो, इसलिए 15 जवानों को नकद राशि दी गयी है. जवानों के बेहतर इलाज के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन से भी अनुरोध किया.
उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को पुलिस की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ अपहृत को खोजने के लिए पीरटांड़ थाना क्षेत्र के गोलाइ पहाड़ी के समीप पहुंची थी. उसी दौरान 22 आइइडी विस्फोट हुए थे. पुलिस ने नक्सलियों के चंगुल से अपहृत को मुक्त करवा लिया, लेकिन इस घटना में एक जवान शहीद हो गये, जबकि 16 जवान घायल हो गये. 15 जवानों को इलाज के लिए अपोलो में भरती कराया गया है.