जमशेदपुर/रांची: भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व विधायक सरयू राय सुवर्णरेखा नदी तट स्थित गांधी घाट पर गुरुवार को एक दिवसीय सामूहिक उपवास करेंगे. उपवास की शुरुआत सुबह दस बजे से होगी.
यह उपवास सुशासन के लिए जन पहल है. श्री राय के नेतृत्व में समाज का हर वर्ग भ्रष्टाचार के खिलाफ विगत कई वर्षो से आवाज उठाता रहा है.
सहकारिता घोटाला, चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, मधु कोड़ा के मुख्यमंत्रित्व काल में बिजली और लौह अयस्क घोटाला आदि पर उनकी पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आ चुका है. झारखंड में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ श्री राय व अन्य ने रांची, धनबाद, जमशेदपुर और अन्य स्थानों पर रैलियां आयोजित कर जनता का ध्यान आकृष्ट कराया है. इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उपवास कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम ‘जनपहल : सुशासन के लिए ’ नाम से आयोजित किया जा रहा है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनभागीदारी की संभावना है.
उपवास व जनपहल के मुद्दे
भ्रष्टाचार मुक्त भारत
कुशासन मुक्त झारखंड
अपराध मुक्त जमशेदपुर
प्रदूषण मुक्त उत्पादन
पाखंड मुक्त राजनीति
कालाधन युक्त अर्थ व्यवस्था
शोषण मुक्त ठेका मजदूरी
दुर्घटनामुक्त यातायात
उपवास के माध्यम से यह हासिल करना उद्देश्य
सभी को सस्ती दर पर पानी
स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना
निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराना
बस्तियों को नियमित कराना
शहर में जल- मल निकासी और सफाई की व्यवस्था करना
सड़कों और नालियों की मरम्मत कराना
अशक्तों व कमजोर वर्गो को वृद्धावस्था पेंशन
लाल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, विकलांगता पेंशन आदि सुविधा दिलाना.