15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक में अरहर दाल 101 व खुदरा में 150 रुपये किलो

रांची : थोक बाजार में भले ही अरहर दाल, चना दाल, उड़द दाल समेत अन्य दालों के भाव कम हो गये हैं, लेकिन इसका लाभ आम लोगों को खुदरा बाजार में नहीं मिल रहा है. आम लोग अब भी दाल की कीमतों को लेकर परेशान हैं. वर्तमान में खुदरा बाजार में अरहर दाल 130 से […]

रांची : थोक बाजार में भले ही अरहर दाल, चना दाल, उड़द दाल समेत अन्य दालों के भाव कम हो गये हैं, लेकिन इसका लाभ आम लोगों को खुदरा बाजार में नहीं मिल रहा है. आम लोग अब भी दाल की कीमतों को लेकर परेशान हैं. वर्तमान में खुदरा बाजार में अरहर दाल 130 से 150 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि थोक बाजार में इसकी कीमत 90 से 101 रुपये प्रति किलो है.

थोक विक्रेताओं का कहना है कि सबसे बढ़िया अरहर दाल 101 रुपये किलो है. इसी तरह थोक बाजार में मूंग दाल 65-75 रुपये प्रति किलो है, जबकि खुदरा में यह 95-100 रुपये किलो तक बिक रहा है. वहीं थोक में 93-98 रुपये प्रति किलो बिकने वाला चना दाल खुदरा में 115-120 रुपये किलो मिल रहा है. उड़द दाल खुदरा में 140-150 रुपये प्रति किलो है. वहीं मसूर दाल 88-90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

खुदरा विक्रेता नहीं घटा रहे कीमत : दाल की कीमत कम होने पर खुदरा विक्रेता दाम नहीं घटा रहे हैं. उनका कहना है कि महंगा खरीदा है, तो कैसे नुकसान में बेचें. दूसरी ओर जैसे ही दाम चढ़ता है, वे कीमत बढ़ा देते हैं. इसके पीछे एक और तर्क देते हैं कि बढ़िया दाल है, इसलिए कीमत अधिक है.

दाल थोक खुदरा
अरहर दाल 90-101 130-150
मूंग दाल 65-75 95-100
चना दाल 93-98 115-120
उड़द दाल 120-127 140-150
मसूर दाल 69-75 88-90
चना 85 90

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें