राजधानी के दो पॉश इलाके एजी कॉलोनी व मोरहाबादी में हाल के दिनों आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं. शुक्रवार को भी एक ओर जहां डोरंडा के एजी कॉलोनी में दो घरों में चोरी की घटनाएं सामने आयीं, वहीं मोरहाबादी में मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये. इन दोनों इलाके में राज्य के मंत्री […]
राजधानी के दो पॉश इलाके एजी कॉलोनी व मोरहाबादी में हाल के दिनों आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं. शुक्रवार को भी एक ओर जहां डोरंडा के एजी कॉलोनी में दो घरों में चोरी की घटनाएं सामने आयीं, वहीं मोरहाबादी में मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये. इन दोनों इलाके में राज्य के मंत्री से लेकर विभिन्न आला अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है.
रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र एजी कॉलोनी निवासी एजी ऑफिस के दो कर्मी के घर नकद और जेवरात की चोरी हो गयी. जिनके यहां चोरी हुई है, उनमें कर्मी जितेंद्र कुमार और धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. दोनों ने घटना को लेकर शुक्रवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. धर्मेंद्र कुमार के घर से एक एलइडी टीवी और करीब चार लाख के जेवरात और जितेंद्र कुमार के घर से 12 हजार नकद और करीब पांच लाख के जेवरात की चोरी हुई है.
चोरी की घटना को अंजाम अज्ञात चोरों ने दरवाजे में लगा ताला काट कर दिया है. घटना के दौरान दोनों लोग परिवार के सदस्यों के साथ घर से बाहर थे. शुक्रवार की सुबह जब दोनों अपने घर पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर डोरंडा थाना की पुलिस भी पहुंची. जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया, लेकिन चोरों के बारे पुलिस को सुराग नहीं मिला.
पुलिस चोरी करने वाले के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस को आशंका है कि चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने रेकी करने के बाद दिया है. चोरी करनेवाले पहले से यह जानते होंगे कि दोनों अपने परिवार के सदस्य के साथ घर से बाहर हैं. पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र कुमार अपने बेटे को लेकर जमशेदपुर के एक कॉलेज में उसे दाखिला दिलाने के लिए परिवार के साथ गये थे. वहीं, जितेंद्र कुमार रक्षा बंधन के दिन अपने एक रिश्तेदार के घर गये थे. दोनों जब अपने घर लौटे, तब उन्हें चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिली.