Advertisement
मौसम: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
रांची: मौसम विज्ञान विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र है. विभाग का कहना है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा निम्न […]
रांची: मौसम विज्ञान विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र है.
विभाग का कहना है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अभी दीघा (पश्चिम-बंगाल) से 75 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के लगभग सभी भागों में अगले दो दिनों तक अच्छी वर्षा (मध्यम दर्जे की) की संभावना है. कुछेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है. खासकर दक्षिण, मध्य तथा उत्तर-पश्चिमी भाग में इसका व्यापक प्रभाव हो सकता है.
चतरा में 73 मिमी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून पिछले 24 घंटे में झारखंड में सामान्य रहा. अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 मिमी) भी हुई. सबसे अधिक वर्षा हंटरगंज (चतरा) में 73.0 मिलीमीटर दर्ज की गयी. राजधानी रांची में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही.
राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. 19 अगस्त को सामान्य बादल छाये रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है.
डॉ आरएस शर्मा, वरीय वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement