18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद‍्भेदन: दशम फॉल के हांजेद गांव के टोला रोसेल में हुई हत्या का खुलासा, हत्याकांड के चार अारोपी गिरफ्तार

बुंडू/रांची: दशम फॉल थाना क्षेत्र के हांजेद गांव के टोला रोसेल में हुई तिहरे हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये लोगों में बुधु मुंडा और उसका पुत्र मड़ाकी मुंडा, खूंटी निवासी आचू मुंडा और मांगराय मुंडा शामिल हैं. सभी की गिरफ्तार खूंटी के तिलमा गांव से […]

बुंडू/रांची: दशम फॉल थाना क्षेत्र के हांजेद गांव के टोला रोसेल में हुई तिहरे हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये लोगों में बुधु मुंडा और उसका पुत्र मड़ाकी मुंडा, खूंटी निवासी आचू मुंडा और मांगराय मुंडा शामिल हैं. सभी की गिरफ्तार खूंटी के तिलमा गांव से हुई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों को खूंटी में नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ काम करनेवाले शांत सेना से जुड़े लोगों ने पकड़ा था. शांति सेना के सदस्यों ने आरोपियों की पहले पिटाई भी की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. चारों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
प्रारंभिक पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया है कि बुधु के कहने पर सोमवारी की जमीन हड़पने के लिए डायन बिसाही का आरोप लगा कर उसके पूरे परिवार की हत्या करना चाहते थे. हमले के दौरान सोमवारी बेहोश हो गयी थी, इसलिए उसे मृत समझ कर छोड़ दिया गया था. जबकि सोमवारी का पुत्र हरि सिंह मुंडा घायल अवस्था में बच कर रात के अंधेरे में भाग गया था.
पूरे परिवार को मार डालने की थी योजना विधवा के पुत्र ने भाग कर बचायी थी जान
चार अगस्त की रात को रोसेल गांव निवासी विधवा सोमवारी के घर में अपराधियों ने हमला कर दिया था. अपराधियों ने सोमवारी के देवर डिंबा मुंडा (50), सोमवारी की पुत्री मुगिया कुमारी (15) और पुत्र कंचन मुंडा (14) की हत्या कर दी थी. सोमवारी और उसके एक और पुत्र हरि सिंह मुंडा पर भी जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन हरि सिंह ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी़ अपराधियों ने एक सुनियोजित योजना के तहत पूरे परिवार के सफाया के लिए उन पर हमला किया था.

घटना के बाद पुलिस ने सोमवारी और उसके पुत्र को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया था. जब दोनों ठीक हो गये, तब सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने दोनों को गांव में नहीं रहने दिया. बुंडू पुलिस दोनों को अपनी सुरक्षा में रख रही थी. घटना के बाद सोमवारी ने अपने रिश्तेदार बुधु मुंडा पर ही हत्या करवाने का आरोप लगाया था. घटना के बाद से ही बुधु गायब था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें