21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति: संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2015, 1080 पदों के लिए 2.36 लाख अावेदन

रांची:संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2015 की प्रारंभिक परीक्षा 21 अगस्त को होगी. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन अायोग ने परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर सभी जिलों में केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 2,36000 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. अलग-अलग विभागों में कुल […]

रांची:संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2015 की प्रारंभिक परीक्षा 21 अगस्त को होगी. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन अायोग ने परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर सभी जिलों में केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 2,36000 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है.

अलग-अलग विभागों में कुल 1080 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जायेगी. ऐसे में एक पद के लिए औसतन 214 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हाेंगे. कुल 14 अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा ली जायेगी. मुख्य परीक्षा के लिए कुल पद के 15 गुणा अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. मुख्य परीक्षा के लिए 16200 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. एक से अधिक अभ्यर्थी का मेधा अंक एक समान होने पर चयन जन्म तिथि के आधार पर किया जायेगा. जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी, उसे प्राथमिकता दी जायेगी. जन्म तिथि भी समान होने पर नाम में अंगरेजी के अक्षर के क्रम के अनुरूप अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा. परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू है. अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
हर गलत उत्तर के लिए कटेगा एक अंक
प्रारंभिक परीक्षा सामान्य ज्ञान एक पत्र का होगा. 150 अंक की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को दो घंटा का समय दिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में छह विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होगा. एक प्रश्न के सही जवाब के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से 40, सामान्य विज्ञान से 20, सामान्य गणित से 20, मानसिक क्षमता जांच से 20, कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी से 20 तथा झारखंड राज्य से संबंधित 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. मुख्य परीक्षा दो पत्र की होगी. दोनों पत्र मिलाकर 300 अंक की परीक्षा होगी. प्रत्येक पत्र 150-150 अंकाें का होगा.

इन पदाें पर हाेगी नियुक्ति
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, सचिवालय सहायक, अंचल निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, पौधा संरक्षण निरीक्षक, सांख्यिकी सहायक, मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक, वरीय अंकेक्षक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी व भूतात्विक विश्लेषक पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें