रांची : राजधानी में इस मॉनसून में औसतन सबसे कम बारिश हुई है. यहां रविवार तक सामान्य से करीब 37 फीसदी कम बारिश हुई है. राजधानी में 14 अगस्त तक 745 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में 478 मिमी बारिश हुई है.
इधर, पूरे राज्य में सामान्य से 12 फीसदी कम बारिश हुई है. पूरे राज्य में अब तक 690 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में 608 मिमी बारिश हुई है. राज्य के तीन जिलों में सामान्य से 30 फीसदी या उससे अधिक बारिश की कमी है. इसमें खूंटी, पाकुड़, रामगढ़ तथा रांची शामिल हैं. साहेबगंज, सरायकेला, सिमडेगा, प सिंहभूम तथा बोकारो में सामान्य से 20 से लेकर 30 फीसदी तक कम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग 20 से लेकर 59 फीसदी तक की कमी को सामान्य सूखे की श्रेणी में रखता है. सामान्य से 20 फीसदी या इससे अधिक बारिश होने की स्थिति में ज्यादा बारिश कहा जाता है.
हल्की बारिश हो सकती है
दक्षिण-पश्चिम मानसून पिछले 24 घंटे में झारखंड में कमजोर पड़ गया है. रविवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई. 15 अगस्त को राज्य के लगभग सभी हिस्सों में सामान्यतः बादल छाये रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी तथा उत्तर-पूर्वी झारखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है.