Advertisement
ऑटो चलानेवाली पांच महिलाओं का सम्मान
लोगों की सराहनीय सेवा के लिए िमला इनाम रांची : लोगों की सराहनीय सेवा करनेवाली महिला अॉटो चालक रजनी टूटी, फुममनी कच्छप, मोनिका देवी, किरण कच्छप व अनिता उरांव को ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में सम्मानित किया गया. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने उन्हें सम्मानित किया़ उन्हें उपहार के साथ एक-एक पौधा भी दिया गया़ कार्यक्रम […]
लोगों की सराहनीय सेवा के लिए िमला इनाम
रांची : लोगों की सराहनीय सेवा करनेवाली महिला अॉटो चालक रजनी टूटी, फुममनी कच्छप, मोनिका देवी, किरण कच्छप व अनिता उरांव को ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में सम्मानित किया गया. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने उन्हें सम्मानित किया़ उन्हें उपहार के साथ एक-एक पौधा भी दिया गया़ कार्यक्रम में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, डीएसपी दिलीप खलखो, चालक महासंघ के दिनेश सोनी, आरती बेहरा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़
रजनी टूटी ने छह माह पूर्व दुर्घटना में जख्मी दो बच्चों को उठा कर मेकॉन अस्पताल पहुंचाया. दोनों बच्चों को काेई भरती नहीं कर रहा था. काफी मिन्नत के बाद उन्हें भरती किया गया. रजनी टूटी ने बच्चों के माता-पिता काे सूचना दी. उन बच्चाें का भाड़ा भी नहीं लिया.
फूलमनी कच्छप ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को पहले सदर उसके बाद रिम्स में भरती कराया़ उस दौरान उस महिला के पति भी उसके साथ थे, लेकिन पुरुष को वार्ड के अंदर जाने नहीं दिया गया, तो फुलमनी को सबकुछ करना पड़ा़ बाद में उस महिला को फुलमनी ने घर भी पहुंचाया़
मोनिका देवी ने एक माह पूर्व डायरिया से पीड़ित एक महिला को सदर अस्पताल पहुंचा. तीन घंटे बाद वह महिला की सेवा करने के बाद वापस आयी़ तीन दिन बाद वह महिला ठीक हो गयी, तो उसे फोन कर बुलाया. मोनिका ने उस महिला को घर पहुंचाया.
किरण कच्छप ने मरियम टोप्पो की बहन को अशोक नगर स्थित डॉक्टर के पास लेकर गयी. वहां बताया गया कि महिला का बीपी बढ़ गया है़ गंभीरावस्था को देखते हुए उसे सदर, उसके बाद रिम्स रेफर कर दिया गया़ वहां बताया गया कि महिला का बच्चा पेट में मर गया है़ वहां से उसे लेकर किरण कच्छप सेवा सदन आ गयी़ वहां उस महिला को बेटा हुआ़
अनिता उरांव बिरसा चौक पर एक महिला की मदद की. गरमी के मौसम में बिरसा चौक पर एक औरत दो बच्चों के साथ खड़ी थी, अचानक वह औरत गिर गयी. अनिता उरांव ने तुरंत उसके चेहरे पर पानी छिड़का़ होश आने पर उस महिला को उसके बुआ के पास पहुंचा दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement