23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों का सपना करेंगे पूरा

रांची : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आर्यभट्ट सभागार में विधायक नवीन जायसवाल, रामकुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम व रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय की उपस्थिति में मंत्री सीपी सिंह ने समारोह का उदघाटन […]

रांची : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आर्यभट्ट सभागार में विधायक नवीन जायसवाल, रामकुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम व रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय की उपस्थिति में मंत्री सीपी सिंह ने समारोह का उदघाटन किया. अपने संबोधन में अतिथियों ने स्वतंत्रता काे देशवासियों के लिए तोहफा बताया. स्वाधीनता का उपहार देने वालों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. देश की आजादी के लिए मर मिटने वालों के बलिदान को याद किया. स्वच्छ और सबल भारत बनाने के लिए अच्छा नागरिक बनने की जरूरत बतायी. आजादी के मतवालों के सपनों का देश बनाने का संकल्प लिया.
गार्गी मलकानी ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. फिर तरन्नुम संगीत संस्था की निदेशक मृणालिनी अखौरी ने ऐ मेरे वतन के लोगों…जरा याद करो कुर्बानी… गाकर सबकी आखें नम कर दी. इसके बाद गुमला की सुषमा नाग ने करसा नृत्य और मुकुंद नायक ने मर्दानी झूमर के जरिये ठेठ झारखंडी अंदाज में देशप्रेम का जज्बा दिखाया. बिरसा कला केंद्र के दीपक लोहार और जितेंद्र सिंह ने एकता व देशप्रेम पर आधारित नाटक का मंचन किया. पाजेब के दीपक कुमार सिन्हा ने कारगिल विजय पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. अपने-अपने दलों के साथ शंकर महली ने पाइका व प्रभात कुमार ने छऊ नृत्य पेश किया. बाद में मधु मंसूरी, विपुल नायक, ऐश्वर्य सिन्हा, सुनील महतो, सोहन मुंडा, रसिक बास्की व राजेश कुमार साह ने भी गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन संस्कृति के सहायक निदेशक विजय पासवान ने किया. कार्यक्रम में पर्यटन सचिव सत्येंद्र सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें