Advertisement
गृहमंत्री से मिले सांसद कहा, बढ़ायें विस सीटें
रांची: झारखंड के सांसद शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले. सभी ने गृहमंत्री को ज्ञापन सौंप कर झारखंड विधानसभा की सीटें 81 से बढ़ा कर 150 करने की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन पर भाजपा, कांग्रेस और झामुमो के सांसदों ने अपनी सहमति दी है. गृहमंत्री से मिलने पहुंचे सांसदों में भाजपा के सांसद […]
रांची: झारखंड के सांसद शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले. सभी ने गृहमंत्री को ज्ञापन सौंप कर झारखंड विधानसभा की सीटें 81 से बढ़ा कर 150 करने की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन पर भाजपा, कांग्रेस और झामुमो के सांसदों ने अपनी सहमति दी है.
गृहमंत्री से मिलने पहुंचे सांसदों में भाजपा के सांसद रवींद्र राय, पीएन सिंह, सुनील सिंह, लक्ष्मण गिलुआ के अलावा झामुमो के सांसद विजय हांसदा भी शामिल थे. गृहमंत्री को सौंपे ज्ञापन मेें सांसदों ने कहा है कि झारखंड की भौगोलिक विशेषताओं और फैलाव के कारण किसी प्रतिनिधि के लिए पूरे क्षेत्र में विकास एवं प्रशासनिक सफलता के लिए कार्य करने में कठिनाई होती है. झारखंड निर्माण के बाद से ही राज्य में राजनीतिक अस्थिरता बरकरार रही है. ऐसे में यहां की विधानसभा सीटें बढ़ायी जानी चाहिए.
मिला आश्वासन
सांसदों ने श्री सिंह को याद दिलाया कि उन्होंने स्वयं 29 दिसंबर 2013 को रांची मेें भाजपा की रैली और प्रधानमंत्री की उपस्थिति में घोषणा की थी कि यदि भाजपा की केंद्र में सरकार बनेगी तो झारखंड विधानसभा की सीटें 150 कर दी जायेगी. सांसदों ने कहा कि राज्य के सभी राजनीतिक दल सीटों की संख्या दोगुनी करने के समर्थन में हैं. गृहमंत्री ने पहल करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement