रांची : झारखंडमें रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगु टोली निवासी जमीन कारोबारी सरयू प्रसाद साहू(45 वर्ष) के अपहरण का मामला सामने आया है़ अपहर्ता द्वारा 50 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की बात बतायी जा रही है़ इस संबंध में सुखदेवनगर थाना को सूचना दी गयी है़. सुखदेवनगर पुलिस का कहना है […]
रांची : झारखंडमें रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगु टोली निवासी जमीन कारोबारी सरयू प्रसाद साहू(45 वर्ष) के अपहरण का मामला सामने आया है़ अपहर्ता द्वारा 50 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की बात बतायी जा रही है़ इस संबंध में सुखदेवनगर थाना को सूचना दी गयी है़.
सुखदेवनगर पुलिस का कहना है कि अब तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़ बताया जाता है कि दो दिन पहले ही अपहरण हुआ था़ हालांकि इस संबंध में घर वाले किसी से कोई बात नहीं करना चाह रहे है़ं वे दहशत में है़ं आसपास के लोग भी इस संबंध में कुछ खास जानकारी नहीं दे पाये़ उनका कहना है कि सरयू प्रसाद साहू का परिवार मुहल्ले के लोगों से कटा-कटा रहता है़.
इधर, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले सरयू प्रसाद साहू अपने दोस्त के घर खाने-पीने गये थे़ लौटने के दौरान उनका अपहरण हुआ है़ अपहरण के बाद उनके घर पर 50 लाख रुपये की फिरौती देने के लिए फोन आया था़
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरयू प्रसाद साहू कुछ दिन पहले तक जमीन का छोटा-मोटा काम करते थे़ इधर, कुछ दिनों से उन्होंने ठेकेदारी व जमीन के कारोबार से काफी पैसा कमाया़ इरगू टोली में उनका दो मंजिला मकान है़ बताया जाता है कि पहले सरयू प्रसाद साहू चुलाई शराब का भी कारोबार करते थे़ उनकी दो पत्नी है़ रातू के चटकपुर में भी उनका मकान है़ हालांकि इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल सिंह से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पायी़ इधर, सूचना मिलने के बाद सुखदेवनगर पुलिस की टीम सरयू प्रसाद साहू की तलाश में निकल गयी है़