Advertisement
भारत स्वच्छता मिशन: राज्य स्तरीय रिसोर्स टीम का गठन, आज से पूरे राज्य में चलेगा शौचालय निर्माण अभियान
रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे राज्य में स्वत: शौचालय निर्माण के लिए अभियान चलाया जायेगा. 10 से 18 अगस्त तक अभियान चलेगा. झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान 14.4 लाख परिवारों (ग्रामीण क्षेत्रों के) को स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाने का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए […]
रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे राज्य में स्वत: शौचालय निर्माण के लिए अभियान चलाया जायेगा. 10 से 18 अगस्त तक अभियान चलेगा. झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान 14.4 लाख परिवारों (ग्रामीण क्षेत्रों के) को स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाने का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और यूनिसेफ की साझेदारी में राज्य के 124 प्रखंडों की 2234 पंचायतों में अभियान चलाया जायेगा.
पंचायत स्तर पर लगेंगे कैंप
इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खुद से शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसके लिए राज्य स्तरीय रिसोर्स टीम का गठन किया गया है, जो जिलों में अभियान की दैनिक गतिविधियों की निगरानी करेगी. यूनिसेफ स्टेट रिसोर्स टीम के प्रशिक्षण, संदेशों के प्रचार-प्रसार व अभियान के दस्तावेजीकरण में तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है. जिला स्तर पर एडीएम या एसडीओ स्तर के अधिकारी प्रतिदिन पंचायतों से सूचना एकत्रित करेंगे. जिलों की निर्धारित पंचायतों में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर पंचायतों के लिए टीम का गठन कर लिया गया है. पंचायत स्तर पर आवेदन लिये जायेंगे. साथ ही 15 दिन में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सात दिन में लाभुक को राशि देना सुनिश्चित किया जायेगा. एक लाभुक को 12 हजार रुपये मिलेंगे. पंचायत स्तर पर ऐसे परिवारों की सूची तैयार की जायेगी, जिनका नाम बेस लाइन सर्वे में दर्ज नहीं है और जो खुद से शौचालय निर्माण कराने में अक्षम हैं. ऐसे परिवारों की सूची भी तैयार की जायेगी, जो खुद से शौचालय निर्माण कराने में सक्षम हैं. जैसे कि राज्य सरकार के कर्मचारी, संविदा कर्मी, पारा शिक्षक/कंप्यूटर ऑपरेटर/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका/एएनएम/नर्स आदि. जो आवेदक पूर्व में कैंप में शामिल नहीं हो पाये हैं, वे अपना आवेदन 17 अगस्त 2016 तक जमा करा सकते हैं.
‘भाई नंबर वन’ के सम्मान से नवाजा जायेगा
अभियान के दौरान भाइयों को रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों को शौचालय गिफ्ट करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. जो भाई तैयार हो जायेंगे, 18 अगस्त को उनके लिए रक्षाबंधन का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का समापन रक्षा बंधन के मौके पर होगा. बहनों को गिफ्ट के रूप में शौचालय देने वाले भाइयों को ‘भाई नंबर वन’ के सम्मान से नवाजा जायेगा.
स्वच्छ भारत मिशन को गति मिलेगी : डॉ मधुलिका
यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख डॉ मधुलिका जोनाथन ने कहा कि लोगों द्वारा खुद से शौचालय बनाने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन को गति मिलेगी. यह सामुदायिक स्वामित्व और गुणवत्ता की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यूनिसेफ, आदिवासी बहुल जिले लोहरदगा, सिमडेगा और गुमला के प्रत्येक घरों में स्वच्छता सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सहयोग दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement