वास्तव में सरकार की सोच क्या है, इसका पता राज्य के लोगों को हो गया है. हमारे अपने लोगों को ही हमारे विरुद्ध खड़ा किया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि गुरुजी की वजह से ही झारखंड अलग राज्य बन पाया, लेकिन बाहरी लोग राज्य के मालिक बन गये. सीएम वैसे खुद को मजदूरों का नेता बताते हैं, लेकिन मजदूरों के शोषण के लिए नये कानून बनाते हैं.
Advertisement
भाजपा आदिवासी विरोधी : हेमंत
जमशेदपुर: निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर कदमा उलियान स्थित शहीद स्मारक के समीप आयोजित सभा में हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथा राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड को आदिवासी-मूलवासी मुक्त राज्य बनाना चाहते है़ं हमें राज्य से बेदखल करने का षडयंत्र चल रहा है़ यहां पैसों से […]
जमशेदपुर: निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर कदमा उलियान स्थित शहीद स्मारक के समीप आयोजित सभा में हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथा राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड को आदिवासी-मूलवासी मुक्त राज्य बनाना चाहते है़ं हमें राज्य से बेदखल करने का षडयंत्र चल रहा है़ यहां पैसों से लड़ाई लड़ी जा रही है तथा हमें अपने अधिकार से रोका जा रहा है़ रघुवर सरकार के 18-19 माह हो गये लेकिन विकास का कोई काम दिख नहीं रहा है.
फिर से उठाना होगा लाठी-डंडा और तीर-धनुष : हेमंत ने कहा कि जिस व्यवस्था के खिलाफ लड़कर अलग राज्य बनाया गया था, फिर से वही ताकतें सिर उठाने लगी है़ं इसलिए अब समय आ गया है कि फिर से हम लाठी-डंडा तथा तीर-धनुष उठायें.
रांची में हेमंत ने निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने जेल मोड़ स्थित निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. झामुमो रांची महानगर द्वारा यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मौके पर पवन जेडिया, सुशीला एक्का, अंतु तिर्की, समनूर मंसूरी मौजूद थे.
झारखंड बना, पर लोगों की उन्नति नहीं हुई : गुरुजी
झारखंड बने 16 साल हो गये, लेकिन यहां के लोगों का विकास नहीं हो पाया. आज भी वे वहीं है जहां पहले थे. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहीं. वे सोमवार को निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर कदमा उलियान स्थित शहीद स्मारक के समीप आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उपस्थित नेताओं ने झारखंड को सुव्यवस्थित करने के लिए नये सिरे से आंदोलन करने का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement