18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोवेशन होम से दो मूक महिलाएं लापता

रांची/नामकुम : नामकुम स्थित महिला प्रोवेशन होम से शनिवार रात के बाद से दो मूक महिलाएं लापता हैं. इनके नाम 22 वर्षीय प्रिया कुमारी अौर 27 वर्षीय पूनम कुमारी हैं. प्रोवेशन होम के कर्मचारियों को इसकी जानकारी रविवार सुबह मिली. प्रोवेशन होम की दीवार के पास ही एक रस्सी भी मिली है. आशंका है कि […]

रांची/नामकुम : नामकुम स्थित महिला प्रोवेशन होम से शनिवार रात के बाद से दो मूक महिलाएं लापता हैं. इनके नाम 22 वर्षीय प्रिया कुमारी अौर 27 वर्षीय पूनम कुमारी हैं. प्रोवेशन होम के कर्मचारियों को इसकी जानकारी रविवार सुबह मिली.
प्रोवेशन होम की दीवार के पास ही एक रस्सी भी मिली है. आशंका है कि दोनों महिलाएं इसी रस्सी के सहारे दीवार फांद कर भागी हाेंगी. घटना की सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस प्रोवेशन होम पहुंची और सभी संभावित जगहों पर तलाश शुरू की. पुलिस की टीम ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर के अन्य जगहों पर भी छानबीन की, लेकिन देर शाम तक दोनों महिलाओं का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद नामकुम थाने में दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है.
अक्सर घर जाने की इच्छा जताती थीं दोनों महिलाएं : प्रोवेशन होम के कर्मचारियों ने बताया कि दोनों मूक महिलाएं काफी समय से प्रोवेशन होम में थीं और अक्सर अपने घर जाने की इच्छा जता चुकी थीं. चूंकि दोनों महिलाएं मूक थीं, ऐसे में उनके नाम आैर घर की कोई जानकारी नहीं है. दोनों का नामकरण भी प्रोवेशन होम में ही किया गया था. शनिवार रात दोनों प्रोवेशन होम के पहले तल्ले में सोयी थीं. रविवार सुबह दोनों अपने बिस्तर से नदारद थीं.
आयोग की अध्यक्ष पहुंची प्रोवेशन होम : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने प्रोवेशन होम का दौरा किया. उन्होंने कहा कि प्रोवेशन होम की दीवार काफी ऊंची है.
ऐसे में रात के अंधेरे में दीवार फांदने की बात संदेहास्पद लगती है. यह साफ तौर पर सुरक्षा में लापरवाही का मामला है. गौरतलब है कि प्रोवेशन होम के अंदर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं. रात में पहले और दूसरे तल्ले पर गेट के पास महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहती हैं. वहीं, दो पुरुष प्रहरी प्रोवेशन होम की अंदर और दो पुरुष बाहर देखरेख करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें