रांची: रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि रांची वीमेंस कॉलेज को जल्द ही महिला विवि के रूप में अपग्रेड किया जायेगा. इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
डॉ पांडेय शनिवार को रांची वीमेंस कॉलेज(आर्ट्स ब्लॉक) में नवनिर्मित कला भवन के उदघाटन के पश्चात छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक रहा, तो अगले पांच-छह माह में रांची वीमेंस कॉलेज विवि के रूप में अपग्रेड हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वोकेशनल कोर्स में शिक्षकाें की भारी कमी है. इसके लिए अब तक शिक्षकों का पद भी सृजित नहीं है. इस संबंध में भी विवि प्रशासन ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है. स्वीकृति मिलते ही बीएड शिक्षकों की नियुक्ति जेपीएससी के जरिये होगी. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों को भी अपग्रेड करने की बात कही है.
कुलपति ने कहा कि शिक्षकों के अपग्रेड होने से शिक्षण कार्य भी दुरुस्त होगा. इस दौरान ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी हुआ. उदघाटन के पश्चात कुलपति ने कला भवन का जायजा भी लिया. उक्त भवन में लाइब्रेरी के अलावा प्रशासनिक विभाग, परीक्षा विभाग व प्राचार्या कक्ष होगा. साथ ही छात्राओं के लिए रीडिंग कॉर्नर व इंटरनेट की सुविधा भी होगी. कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा, मीणा सिन्हा, बीएड की को-ऑर्डिनेटर डॉ स्मृति समेत काफी संख्या में शिक्षिकाएं व छात्राएं
मौजूद थीं.