21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी की पहली घटना: कमरे में घुसते ही सीसीटीवी को ढक दिया, केनरा बैंक की एटीएम मशीन काट कर 7.80 लाख की चोरी

रांची : घटना को गुरुवार रात 11़ 30 से तीन बजे के बीच अंजाम दिया गया है़ सूचना मिलते ही सिटी एसपी किशोर कौशल, कोतवाली डीएसपी बहामन टुटी, एफएसएल की टीम, फिंगर प्रिंट एक्सर्ट, सीआइडी की टीम, पंडरा ओपी प्रभारी पहुंचे और घटना की जांच की़ राजधानी में एटीएम मशीन काट कर चोरी की यह […]

रांची : घटना को गुरुवार रात 11़ 30 से तीन बजे के बीच अंजाम दिया गया है़ सूचना मिलते ही सिटी एसपी किशोर कौशल, कोतवाली डीएसपी बहामन टुटी, एफएसएल की टीम, फिंगर प्रिंट एक्सर्ट, सीआइडी की टीम, पंडरा ओपी प्रभारी पहुंचे और घटना की जांच की़ राजधानी में एटीएम मशीन काट कर चोरी की यह पहली घटना है़ इसके पहले कई बार एटीएम मशीन तोड़ कर रुपये निकालने का प्रयास हो चुका है, लेकिन गैस कटर से मशीन काट कर रुपये चोरी करने की यह पहली घटना है़.
क्या है मामला : देवकमल अस्पताल के पहले बजरा स्कूल के सामने स्थित केनरा बैंक एटीएम को गैस कटर से काट कर चोरी की गयी है़ अपराधी मशीन का चेस्ट तोड़ कर सात लाख 80 हजार 400 रुपये निकाल लिये. फाइनांसियल सॉफ्टवेयर सिस्टम(एफएसएस) कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि वंश राज प्रजापति ने आवेदन में लिखा है कि अपराधी ने एटीएम वाले कमरे में घुसते ही एटीएम में लगे सीसीटीवी को ढंक दिया, उसके बाद मशीन को काट दिया. अपराधियों ने एटीएम के मॉनिटर को भी तोड़ दिया है़ कैमरा ढंके होेने के कारण सीसीटीवी फुटेज नहीं आया है़.

उन्होंने बताया कि उस समय डायवर्ट डिब्बा में 7900 रुपये थे. वंशराज प्रजापति ने बताया कि डायवर्ट डिब्बा वह है, जिसमें एटीएम कार्ड डालने पर रुपये निकलते है़ं चेस्ट में रुपये डालने के बाद टेस्ट किया जाता है कि एटीएम कार्ड डालने के बाद रुपये निकलेंगे कि नही़ं एटीएम कार्ट डालने के बाद टैक्सट यानी रुपये का डिमांड ग्राहक लिखता है, तो पहले डायवर्ट डिब्बा में रुपया आता है उसके बाद बाहर निकलता है, जिसे ग्राहक कलेक्ट करता है़.

क्या कहते हैं ओपी प्रभारी : पंडरा ओपी प्रभारी राजेश रजक ने बताया कि अपराधी शटर का ताला ताेड़ कर अंदर घुसे और शटर को अंदर से बंद कर लिया और एटीएम को काटा़ जब हमलोग जांच करने पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था़ शटर बंद होने के कारण पेट्रोलिंग करनेवाली पुलिसकर्मी को पता नहीं चल पाया़ उन्होंने बताया कि इटकी रोड में चार एटीएम है, पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी एटीएम चेक करते रहते है़ं शटर गिरे होने के कारण पुलिस को लगा कि एटीएम खराब है़ इसलिए उसका शटर गिरा हुआ है़. आेपी प्रभारी ने बताया कि हमें कुछ सुराग मिला है़ उनका कहना है कि एटीएम के बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी में एक अपराधी का फुटेज आया है़ पुलिस उस अपराधी के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है़ संभावना जतायी जा रही है कि अपराधी किसी वाहन में हैवी गैसकट लाये होंगे और गैस कटर को वहां उतार कर वाहन को कहीं आगे लगा दिया, जिस कारण किसी को पता नहीं चल सका.
एलाॅय स्टील का होता है चेस्ट
वंशराज प्रजापति ने बताया कि एटीएम मशीन का चेस्ट एलॉय स्टील 10 से 12 एमएम मोटा होता है़ साधारणत: गैस कटर से इसे काटने में काफी परेशानी होती है़ नोयडा में भी एक बार अपराधियों ने एटीएम मशीन को उखाड़ लिया था और काटने का प्रयास किया था, लेकिन काटने में असफल होने पर वे लोग मशीन छोड़ कर भाग गये थे़.
पांच साल से चल रहा है एटीएम
मकान मालिक कुंज बिहारी लाल ने बताया कि एटीएम 2012 से हमारे मकान में चल रहा है़ उन्होंने बताया कि घर के सामने चार दुकान है़ं हमारा घर पीछे है़ देर रात तथा बारिश होने के कारण किसी प्रकार की आवाज सुनाई नहीं दी.
पहले भी तीन बार हो चुका है प्रयास
वंश राज प्रजापति ने बताया कि इसके पहले 2013 में एक बार व 2014 में दो बार इस एटीएम में चोरी का असफल प्रयास हो चुका है़ एक बार तो डिस्पले तोड़ कर रुपये निकालने का प्रयास किया गया था़ हालांकि उस समय से अब तक वहां गार्ड नहीं रखा गया है़ उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी एटीएम मशीन की देखभाल करती है, जबकि सुरक्षा का जिम्मा बैंक का होता है़.
11़ 30 बजे तक की अंतिम निकासी का फुटेज है
वंश राज प्रजापति ने पुलिस व सीआइडी को बताया कि सीसीटीवी फुटेज को हमारे इंजीनियर समय-समय पर देखते है़ं घटना के बाद जब उन्होंने कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज देखा, तो अंतिम निकासी 11़ 30 बजे दिखायी गयी है़ उस दौरान ग्राहक ने एक हजार रुपये निकाले थे. उसके बाद कैमरा में कोई फुटेज नहीं आया है़
एटीएम मशीन तोड़ कर चोरी की घटना को देखते हुए पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी़ एटीएम में गार्ड की व्यवस्था की जाये, इसके लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि शटर गिरा कर चोरी की गयी, जिसके कारण पेट्रोलिंग पार्टी को जानकारी नहीं मिल पायी़ पुलिस को कुछ सुराग मिले है़ं पुलिस उसके अाधार पर काम कर रही है़
किशोर कौशल, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें