आक्रोशित लोगों ने पहले पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया. प्रदर्शन करीब एक घंटे तक जारी रहा. बाद में जब पुलिस ने हंगामा करने वाले को बताया कि अमजद गद्दी अभी न्यायिक हिरासत में है. इसलिए उसे अभी सामने नहीं लाया जा सकता. पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर थाना लेकर आयेगी, तब आप लोग अमजद गद्दी को देख सकते हैं, इसके बाद हंगामा शांत हुआ.
Advertisement
अमजद गद्दी को सामने लाने की मांग गोरखा समुदाय ने किया हंगामा
रांची: जैप वन के जवान अंजन विश्वकर्मा हत्याकांड में शामिल अमजद गद्दी को सामने लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गोरखा समुदाय के लोगों ने नेपाल हाउस चौक के समीप हंगामा किया. सड़क जाम करने का प्रयास किया. हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि न्यायालय में कहीं दूसरे अमजद गद्दी ने तो […]
रांची: जैप वन के जवान अंजन विश्वकर्मा हत्याकांड में शामिल अमजद गद्दी को सामने लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गोरखा समुदाय के लोगों ने नेपाल हाउस चौक के समीप हंगामा किया. सड़क जाम करने का प्रयास किया. हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि न्यायालय में कहीं दूसरे अमजद गद्दी ने तो सरेंडर नहीं किया, इसलिए पुलिस अमजद गद्दी को सामने लाये. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची.
जैप जवान की हत्या मामले में पेशी : जैप एक के जवान अंजन विश्वकर्मा की हत्या मामले में आरोपी वसीम उर्फ मो तमीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वसीम को शुक्रवार को एसडीजेएम फहीम किरमानी की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. वसीम हिंदपीढ़ी के मालीटोला निवासी है. यह मामला डोरंडा थाना कांड संख्या 197/16 से संबंधित है.
गोरखा संगठन ने कैंडल मार्च निकाला
जैप के जवान अंजन विश्वकर्मा की हत्या के विरोध में शुक्रवार की शाम गोरखा संगठन ने गोरखा चौक से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में शामिल लोगों की मांग थी कि अंजन विश्वकर्मा के हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलायी जाये. हत्याकांड में प्राथमिकी में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की. संगठन से जुड़े लोगों का कहना था कि अंजन विश्वकर्मा की हत्या के बाद जैप आवासीय परिसर में रहनेवाले लोगों की सुरक्षा खतरे में है. कोई भी अपराधी किसी की हत्या कर देता है.पुलिस सुरक्षा का उपाय करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement