इधर, राजधानी रांची में में शुक्रवार सुबह से लेकर शाम 5.30 बजे तक करीब साढ़े 8.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी. इसके बाद शाम 5.30 बजे बाद करीब एक घंटे जोरदार बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस ए घंटे में ही करीब 14.0 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. इस तरह राजधानी में शुक्रवार को करीब 23 मिमी बरिश दर्ज की गयी है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि पांच से सात अगस्त तक राज्य के सभी हिस्सों में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है. एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. दक्षिणी तथा मध्य झारखंड के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.