रांची. जैप के जवान अंजन विश्वकर्मा हत्याकांड के आरोपी अमजद गद्दी ने पुलिस के दबाव में गुरुवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस ने हत्या के एक अन्य आरोपी मो तसीम उर्फ […]
रांची. जैप के जवान अंजन विश्वकर्मा हत्याकांड के आरोपी अमजद गद्दी ने पुलिस के दबाव में गुरुवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस उसे जल्द ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस ने हत्या के एक अन्य आरोपी मो तसीम उर्फ समीर को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से हुई है. आरंभिक पूछताछ में तसीम ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात से इनकार किया है.
उसने पूछताछ में बताया है कि जहां अंजन विश्वकर्मा की हत्या हुई, वहां अमजद गद्दी जुआ खेलवाने का काम करता था. मैं जुआ के अड्डे की देखरेख करता था. घटना के दिन भी जुआ चल रहा था. अंजन विश्वकर्मा वहां पहुंचा था. जुआ के पैसे को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी. इसी विवाद में अमजद गद्दी ने अंजन विश्वकर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी.
पुलिस को तसीम ने कुछ अन्य जानकारियां भी दी हैं. अमजद गद्दी को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उससे अन्य बिंदुआें पर पूछताछ करेगी. उल्लेखनीय है कि अंजन हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में एसएसपी ने हटिया डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दस्ता का गठन किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.