श्री मरांडी राजभवन के समक्ष बुधवार को झाविमो की ओर से आयोजित धरना कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे़ श्री मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार किसानों व रैयतों से अधिग्रहण के नाम पर जबरन जमीन छीनना चाहती है. जमीन अधिग्रहण के वक्त रैयत को गुना अधिक (वर्तमान दर से) मुआवजा देने का प्रावधान है. पर, यहां कानून का पालन नहीं हो रहा है. सरकार विधानसभा में चर्चा तक नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले बेघर हुए लोगों को बसाये.
मौके पर पूर्व मंत्री व झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार पिछले दरवाजे से अध्यादेश लाना चाहती है़ आदिवासी-मूलवासी के साथ साजिश किया जा रहा है़ जनता सड़क पर उतरेगी, जवाब मांगेगी. धरना में प्रभु दयाल बड़ाइक, सुनील गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, राजीव रंजन मिश्रा, वीरेंद्र भगत, शोभा यादव, अनीता गाड़ी, शरीफ अंसारी, बंधना उरांव, उत्तम यादव, आदित्य मोनू, शिवा कच्छप, अजय तिर्की, बलकु उरांव, जलील अंसारी आदि शामिल हुए.