18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध: झाविमो ने राजभवन के सामने दिया धरना, बाबूलाल मरांडी ने कहा, नहीं लुटने देंगे झारखंड की जमीन

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब झारखंड की जमीन को लुटने नहीं देंगे. अगर ऐसा होता है, तो पूरे राज्य की जनता सड़क पर उतरेगी. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर रैयतों की जमीन छीन कर कॉरपोरेट जगत को देना चाहती है. श्री मरांडी राजभवन के समक्ष […]

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब झारखंड की जमीन को लुटने नहीं देंगे. अगर ऐसा होता है, तो पूरे राज्य की जनता सड़क पर उतरेगी. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर रैयतों की जमीन छीन कर कॉरपोरेट जगत को देना चाहती है.

श्री मरांडी राजभवन के समक्ष बुधवार को झाविमो की ओर से आयोजित धरना कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे़ श्री मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार किसानों व रैयतों से अधिग्रहण के नाम पर जबरन जमीन छीनना चाहती है. जमीन अधिग्रहण के वक्त रैयत को गुना अधिक (वर्तमान दर से) मुआवजा देने का प्रावधान है. पर, यहां कानून का पालन नहीं हो रहा है. सरकार विधानसभा में चर्चा तक नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले बेघर हुए लोगों को बसाये.

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य के दो लाख 18 हजार लोगों को नोटिस भेज कर जमीन खाली करने को कहा जा रहा है. उन्होंने बड़कागांव का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलिस भेज कर घर में घुस कर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को भी पिटवाया. जब विपक्षी दलों के लोग वहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, तो सरकार उन पर केस दर्ज करा दिया. इससे पूर्व राजभवन के समक्ष महानगर और ग्रामीण जिला कमेटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.

मौके पर पूर्व मंत्री व झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार पिछले दरवाजे से अध्यादेश लाना चाहती है़ आदिवासी-मूलवासी के साथ साजिश किया जा रहा है़ जनता सड़क पर उतरेगी, जवाब मांगेगी. धरना में प्रभु दयाल बड़ाइक, सुनील गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, राजीव रंजन मिश्रा, वीरेंद्र भगत, शोभा यादव, अनीता गाड़ी, शरीफ अंसारी, बंधना उरांव, उत्तम यादव, आदित्य मोनू, शिवा कच्छप, अजय तिर्की, बलकु उरांव, जलील अंसारी आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें