23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले साल से 15 फीसदी कम रोपा, बारिश भी कम

रांची : राज्य में पिछले साल से करीब 15 फीसदी कम धान रोपा 31 जुलाई तक हुआ है. 15 जुलाई से करीब-करीब पूरे राज्य में रोपा का काम शुरू हो गया था. यह सामान्य तौर पर 15 अगस्त तक चलता है. पिछले साल 31 जुलाई तक लक्ष्य के करीब 51 फीसदी खेतों में धान लगा […]

रांची : राज्य में पिछले साल से करीब 15 फीसदी कम धान रोपा 31 जुलाई तक हुआ है. 15 जुलाई से करीब-करीब पूरे राज्य में रोपा का काम शुरू हो गया था. यह सामान्य तौर पर 15 अगस्त तक चलता है. पिछले साल 31 जुलाई तक लक्ष्य के करीब 51 फीसदी खेतों में धान लगा दिया गया था. इस बार करीब 36 फीसदी खेतों में धान रोपा हो सका है.

राज्य सरकार ने पिछले साल की तुलना में खरीफ मौसम में करीब 1767 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा है. इसकी तुलना में करीब 649 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान लगाया गया है. इसमें करीब 156 हजार हेक्टेयर में सीधी बोआई से धान लगाया गया है. पिछले साल 31 जुलाई तक 415 मिमी बारिश मॉनसून में हो गयी थी. इस साल अब तक करीब 292 मिमी औसत बारिश हो सकी है. इस अवधि की सामान्य बारिश 319 मिमी है.
उत्तरी छोटानागपुर और पलामू में स्थिति ठीक नहीं
कृषि विभाग से प्राप्त आकड़े के मुताबिक उत्तरी छोटानागपुर और पलामू में रोपा की स्थिति ठीक नहीं है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में 17 फीसदी के आसपास ही रोपा बताया जा रहा है. वहीं, पलामू में मात्र 19 फीसदी ही रोपा हुआ है. एक असामान्य बात यह है कि पलामू में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो गयी है. वहां 31 जुलाई तक 353 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में करीब 368 मिमी बारिश हो गयी है. वहीं, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में सामान्य से करीब 80 मिमी कम बारिश हुई है. उत्तरी छोटानागपुर के कुछ जिलों में तो 10 से 13 फीसदी तक ही रोपा हो पाया है. राज्य में करीब 258 हजार हेक्टेयर में मक्के की खेती हो गयी है. यह लक्ष्य के करीब 83 फीसदी है. लक्ष्य के करीब 50 फीसदी में दलहन और 50 फीसदी में तेलहन की खेती भी हो गयी है.
आकड़ों की जांच करने का निर्देश
कृषि विभाग ने रोपा और बारिश के आकड़ों की दुबारा जांच करने का आदेश अधिकारियों को दिया है. विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि कुछ जिलों के आकड़े स ही नहीं लग रहे हैं. खासकर उत्तरी छोटानागपुर के कुछ जिलों की स्थिति ठीक नहीं बतायी जा रही है, जबकि वहां अच्छी बारिश हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें