Advertisement
पीडीएस. डीलरों-अफसरों को मिली ट्रेनिंग, सचिव ने कहा अॉनलाइन सिस्टम से लाभुकों को कष्ट न हो
रांची: खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय चौबे ने कहा कि अफसर व डीलर यह सुनिश्चित करें कि अॉनलाइन से लाभुकों को खाद्यान्न मिलने में कोई कष्ट न हो. उन्होंने कहा कि पूरे देश में रांची पहला जिला होगा, जहां लाभुकों को इसीएस मशीन के माध्यम से राशन मिल रहा है. उन्होंने बताया […]
रांची: खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय चौबे ने कहा कि अफसर व डीलर यह सुनिश्चित करें कि अॉनलाइन से लाभुकों को खाद्यान्न मिलने में कोई कष्ट न हो. उन्होंने कहा कि पूरे देश में रांची पहला जिला होगा, जहां लाभुकों को इसीएस मशीन के माध्यम से राशन मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि अगर लाभुक खाद्यान्न को लेकर डीलर से संतुष्ट नहीं हैं, तो दूसरी दुकान से उसे राशन लेने की छूट रहेगी. पार्सियल ऑनलाइन मॉडल के तहत 364 दुकानों में यह लागू होगा. श्री चौबे सोमवार को अॉनलाइन राशन आपूर्ति को लेकर समाहरणालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में संबंधित अफसरों व डीलरों को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि जंगली इलाकों में अॉफलाइन मॉडल से राशन वितरण किया जा सकेगा. इसमें कार्ड देख कर मैनुअल राशन दिया जायेगा. बाद में नेटवर्क आने पर डाटा अपलोड कर दिया जायेगा. शहरी क्षेत्र में पूरी तरह अॉनलाइन मॉडल रहेगा.
जो गरीब नहीं, वह कार्ड सरेंडर करें : उपायुक्त
उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि जुलाई का खाद्यान्न मैनुअल वितरण कर दें. राशन कार्ड मॉनिटरिंग सिस्टम में मरने या जन्म लेने पर नाम हटने/जुड़ने की सुविधा होगी. कहा कि पहले 15 व 25 चावल दिवस था, अब उसे 16 व 26 कर दिया गया है. अब एक से चार तारीख तक अनाज वितरण न करें, बल्कि इस दरम्यान डाटा इंट्री करें. कहा कि अगर कोई अमीर है और कार्ड बनवा लिया है, तो सरेंडर कर दें, अन्यथा कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement