18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस बेपटरी हुई

रांची/ हावड़ा: हावड़ा से रांची जा रही हावड़ा-रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस, वाया आसनसोल (18627 अप) का इंजन पटरी से उतर गया. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना मंगलवार दिन के 3.10 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 18 से रांची […]

रांची/ हावड़ा: हावड़ा से रांची जा रही हावड़ा-रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस, वाया आसनसोल (18627 अप) का इंजन पटरी से उतर गया. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना मंगलवार दिन के 3.10 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 18 से रांची के लिए रवाना हुई थी.

हावड़ा स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर बंगाल बाबू ब्रिज के नीचे व पोल संख्या- 182-ए के पास इंजन के सामने के चार पहिये पटरी से उतर गये. चूंकि ट्रेन की गति काफी धीमी थी, इसलिए ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी.

घटना की खबर मिलते ही पूर्व रेलवे के जीएम जीसी अग्रवाल, डीआरएम अर्निर्वाण दत्ता के अलावा रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. जीएम ने बताया कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की जायेगी. जीएम ने कहा कि हावड़ा स्टेशन से सभी ट्रेंने समय पर खुलीं. शाम 4.36 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस को रांची के लिए रवाना किया गया. यह ट्रेन ढाई घंटे विलंब से चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें