रांची: पॉलिथीन सुखाड़ का भी मुख्य कारण है. अवरोधक का काम करते हुए पॉलिथीन बादल बनने से रोक देता है. धरती और सूरज की किरणों के बीच दीवार बन कर पॉलिथीन जमीन में मौजूद पानी को वाष्प बनने नहीं देता.
इससे जलचक्र अवरुद्ध होता है. बादल नहीं बनते. बारिश नहीं होती. पॉलिथीन ग्राउंड वाटर लेबल को भी नहीं बढ़ने देता है. पॉलिथीन के कारण बारिश का पानी जमीन के अंदर नहीं जा पाता है.
मिट्टी का स्वभाव बदल देता है
पॉलिथीन मिट्टी का स्वभाव भी प्रभावित कर देता है. पॉलिथीन के अवयव संपर्क में आनेवाली मिट्टी के साथ मिल कर उसमें पानी सोखने की क्षमता खत्म कर देते हैं. मिट्टी पानी खींचने काअपना स्वाभाविक गुण छोड़ देती है. ऐसे में जमीन बंजर हो जाती है. उस पर फसल नहीं उगायी जा सकती. वहां पेड़-पौधे भी नहीं बढ़ सकते. उस क्षेत्र का जलचक्र भी बुरी तरह प्रभावित होता है.