रांची : सिविल डिफेंस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिल कर विभाग की वेबसाइट तैयार कर ली है. इस वेबसाइट में झारखंड नागरिक सुरक्षा से जुड़ी
Advertisement
कर्मचारियों ने ही तैयार की सिविल डिफेंस की वेबसाइट
रांची : सिविल डिफेंस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिल कर विभाग की वेबसाइट तैयार कर ली है. इस वेबसाइट में झारखंड नागरिक सुरक्षा से जुड़ी खबरें, टेंडर उपलब्ध होने के साथ-साथ स्वयं सेवक बनने के लिए आवेदन भी किया जा सकता है. स्वयं सेवकों की जिलावार सूची भी वेबसाइट में देखी जा सकती है. […]
खबरें, टेंडर उपलब्ध होने के साथ-साथ स्वयं सेवक बनने के लिए आवेदन भी किया जा सकता है. स्वयं सेवकों की जिलावार सूची भी वेबसाइट में देखी जा सकती है.
इस वेबसाइट को बनाने के लिए निदेशालय के अधिकारियों ने जैप-आइटी से सहयोग मांगा था. जैप-आइटी ने वेबसाइट के निर्माण पर 4.41 लाख रुपये खर्च होने की बात कही थी.
इसके बाद निदेशलाय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद वेबसाइट का निर्माण किया.
उल्लेखनीय है कि संकट के समय सिविल डिफेंस की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इस निदेशालय को सीडीटीआइ, धुर्वा में स्थानांतरित किया गया है. इसी सीडीटीआइ में एनडीआरएफ की टीम को ठहराया गया था. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों राज्य के 19 जिलों को सिविल डिफेंस जिला के रूप में घोषित किया था. उन्होंने यह घोषणा भी की थी कि हर जिला में 100-100 स्वयं सेवक को चयनित किया जायेगा. उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. कर्तव्य के दौरान उन्हें 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कर्तव्य भत्ता मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement